किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?

उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा?

उत्तर : अबुल फजल; ,
UPPCS (Pre)2000

   

फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?

उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)2000

   

बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?

उत्तर : कवींद्राचार्य,
UPPCS (Pre)2000

   

दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?

उत्तर : सिर्र-ए-अकबर ,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?

उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)2000

   

किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना मे सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?

उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?

उत्तर : राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा ,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Mains)2013

   

बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?

उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)2000

   

प्रातःकाल में गाया जाने वाला राग है

उत्तर : तोड़ी,
IAS (Pre)2000

   

किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

तस्मान का संबंध किस देश से है?

उत्तर : हालैंड,
IAS (Pre)2000

   

सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?

उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)2000
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?

उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)2000

   

प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?

उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)2000

   

अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति ने अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी?

उत्तर : गंगादेवी,
UPPCS (Pre)2000

   

टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?

उत्तर : 1799,
MPPCS (Pre)2000

   

ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किसके शासन काल में हुआ?

उत्तर : डलहौजी के समय में,
IAS (Pre)2000

   

मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगतगुरु’ कहकर पुकारती थी?

उत्तर : इब्राहिम आदिल शाह ,
IAS (Pre)2000

   

भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?

उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

‘बीजक’ के रचयिता कौन है?

उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)2000

   

सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?

उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?

उत्तर : 73वां संशोधन,
44th BPSC (Pre)2000
45th BPSC (Pre) 2001
UPPCS (Mains)2004

   

73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 क्या निर्दिष्ट करता है?

उत्तर : देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना,
IAS (Pre)2000

   

किसी कालेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि

उत्तर : उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ,
IAS (Pre)2000

   

भारत में कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?

उत्तर : न्यायिक पुनर्वीक्षण,
40th BPSC (Pre)2000

   

स्थानीय शासन हेतु आंध्र प्रदेश की प्रमुख इकाई कौन है?

उत्तर : मंडल प्रजा परिषद,
IAS (Pre)2000

   

उप-प्रभाव स्तर पर जिला स्तर का प्रावधान कहां मिलता है?

उत्तर : असम,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य में स्थानीय स्तर पर जनजातीय परिषद का उल्लेख है?

उत्तर : मेघालय,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य में ग्राम पंचायतों का अभाव है?

उत्तर : मिजोरम,
IAS (Pre)2000

   

लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?

उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2006

   

हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं

उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?

उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)2000

   

अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है

उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)2000

   

पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा

उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)2000

   

प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है

उत्तर : केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre) 2000
UPRO/ARO (Pre)2006

   

नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है

उत्तर : सिक्किम, बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं

उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)2000

Showing 8,721-8,760 of 11,781 items.