चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम है

उत्तर : राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुंडलवन,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?

उत्तर : प्रथम उपदेश,
UPPCS (Mains)2002

   

करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?

उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)2002

   

प्राचीन भारत में बौद्ध मठों में, पवरन नामक समारोह आयोजित क्यों किया जाता था

उत्तर : वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा दिए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होत,
IAS (Pre)2002

   

प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कौटिल्य प्रधानमंत्री थे

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)

   

किसमें पुनर्विवाह वर्जित है?

उत्तर : मनुस्मृति,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)2002
2007

   

सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2013

   

सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना

उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2012

   

सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?

उत्तर : आगरा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध किस राज्य में आंदोलन का नेतृत्व किया था

उत्तर : केरल में,
UPPCS (Mains)2002

   

शेरशाह का मकबरा कहाँ है?

उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)2002

   

किसने यह आज्ञा दिया था कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2002

   

अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था

उत्तर : मुजफ्रफर खां तुरबती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

किस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा जाता था?

उत्तर : बिरसा मुंडा,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई

उत्तर : डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPSC (GIC)2010

   

महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है

उत्तर : रज्मनामा,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

जैन साधु जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था

उत्तर : हरिविजय सूरि,
UPPCS (Mains)2002

   

इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था

उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Mains)2002

   

सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?

उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2014

   

एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?

उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था

उत्तर : काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना,,
IAS (Pre)2002

   

राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?

उत्तर : 1828 ई. में,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
47th BPSC (Pre) 2005
UPPCS (Mains)2011

   

लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?

उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (GIC)2002
UPPCS (Pre)2002

   

‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था?

उत्तर : शिवनारायण अग्निहोत्री,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Pre)2003

   

राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)2002

   

‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?

उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)2002

   

शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?

उत्तर : 14 एवं 18,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Mains)2013

   

किस एक ने सन 1875 में हाऊस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की?

उत्तर : दि पूना सार्वजनिक सभा,
IAS (Pre)2002

   

दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में

उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)2002

   

विशाखादत्त के प्राचीन भारतीय नाटक मुद्राराक्षस की विषय वस्तु है

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में,
IAS (Pre)2002

   

योग दर्शन के प्रतिपादक हैं

उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)2003
2007

   

हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं?

उत्तर : कन्हेरी,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी

उत्तर : शैव धर्म,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

एलोरा के गुहा-मंदिर संबंधित हैं

उत्तर : हिंदू धर्म से, बौद्ध धर्म से, जैन धर्म से,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुहाएं एक साथ विद्यमान हैं

उत्तर : एलोरा में,
UPPCS (Mains)2002
2006

   

सूर्य मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)2002

Showing 8,161-8,200 of 11,781 items.