‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?

उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था

उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Mains)2016

   

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?

उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)2003

   

कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?

उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत राज्यों का संघ है तथा संघ में अधिक शक्ति निहित है इस तरह शक्तिशाली केन्द्र संबंधी प्रावधान किस देश से अधिग्रहित है?

उत्तर : कनाडा,
IAS (Pre)2003

   

भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई

उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)2003

   

गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया

उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)2003

   

कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?

उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)2003

   

संविधान सभा की प्रमुख विशेषताएं क्या थी?

उत्तर : बहुदलीय, निर्वाचित (अप्रत्यक्ष) समिति आधारित कार्य प्रणाली,
IAS (Pre)2003

   

राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र भारतीय संविधान के किस अनुसूची का विषय है?

उत्तर : पहली अनुसूची ,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
IAS (Pre)2009
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?

उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2014

   

आठवीं अनुसूची का महत्व है

उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)2003
UPRO/ARO (Pre)2013

   

वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?

उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?

उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)2003

   

भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2005

   

कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है

उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कांग्रेसी नेताओं द्वारा मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की निंदा करने पर कई नरमपंथियों ने पार्टी को छोड़कर कौन सी पार्टी का गठन किया?

उत्तर : इंडियन लिबरल फेडरेशन,
IAS (Pre)2003

   

1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधान सभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ?

उत्तर : बंगाल,
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2004
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

महात्मा गांधी जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे तब वे कहाँ ठहरे थे?

उत्तर : किंग्सले हॉल में,
UPPCS (Mains)2003

   मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार किसने दिया था?

उत्तर : सर मुहम्मद इकबाल ने,
UPPCS (Mains)2003
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में उपनिवेश काल में ह्निटली आयोग का क्या उद्देश्य था?

उत्तर : श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना,
IAS (Pre)2003

   

1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्त्वपूर्ण पहलू क्या था?

उत्तर : संपूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना, किसी भी प्रांत के लिए पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रांतों को संघीय संविधान मान्य होना ,
IAS (Pre)2003

   

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने किस भाषा में की थी?

उत्तर : बंगला ,
IAS (Pre)2003

   

भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

उत्तर : 9 अगस्त 1942,
MPPCS (Spl) (Pre)2003
MPPCS (Pre)2004
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?

उत्तर : 1991,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?

उत्तर : क्रिप्स प्रस्ताव,
IAS (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2013

   

‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?

उत्तर : डॉ. राम मनोहर लोहिया,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

किस आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन (करो या मरो),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Mains)2003

   

भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?

उत्तर : श्यामलाल गुप्ता पार्षद,
46th BPSC (Pre)2003
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)2003

   

न्यू डाइमेंशंज ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर : ए.बी. वाजपेयी,
IAS (Pre)2003

   

सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?

उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है

उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)2003

   

‘त्रिपिटक’ क्या है?

उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)2003
2004

   

नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है

उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)2003

Showing 7,721-7,760 of 11,781 items.