इंदिरा महिला योजना का संबंध है

उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre) 2004

   

महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है

उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre) 2004

   

किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया?

उत्तर : ए.डी. गोरवाला समिति,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है

उत्तर : वित्त मंत्रलय के सचिव का,
UP Lower Sub. (Pre)2004
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया

उत्तर : वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

कम्पनी के तुलनपत्र से क्या आशय है?

उत्तर : कम्पनी की परिसम्पत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था

उत्तर : राणा सांगा ,
UPPCS (Mains)2004

   

कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?

उत्तर : मोहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2009

   

अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था

उत्तर : कछवाहों से ,
UPPCS (Pre)2004

   

राजपूताना ने किस एक राज्य ने अकबर की संप्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी?

उत्तर : मेवाड़,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?

उत्तर : रांची,
48th To 52th BPSC (Pre)2004

   

हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?

उत्तर : प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?

उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

फतेहपुर सीकरी में बादशाह अकबर ने निर्मित कराया था

उत्तर : पंच महल,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

‘दो-अस्पा’ एवं ‘सि-अस्पा’ प्रथा किसने शुरु की थी?

उत्तर : जहाँगीर, ,
46th BPSC (Pre)2004

   

किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया?

उत्तर : शाहजहाँ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?

उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPPCS (Pre)2015

   

वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था

उत्तर : सुलेमान शिकोह, ,
Uttarakhand PCS (Pre)2004

   

औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों का विजय किया था, वह था

उत्तर : बीजापुर एवं गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर : सरकार,
Uttarakhand PCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्त्तव्य था

उत्तर : भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण ,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : अब्दुस्समद,
46th BPSC (Pre)2004

   

गुलबदन बेगम पुत्री थी

उत्तर : बाबर की,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे

उत्तर : राजा सावंत सिंह थे,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?

उत्तर : तुर्कों को, ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?

उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2004

   

दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?

उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)2004

   

"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)2004

   

दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल चक्र की योजना बनाई थी?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
2008

   

दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?

उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)2004

   

भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Mains)

   

होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?

उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)2004

   

कौन कलकत्ता का संस्थापक था?

उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?

उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का शासक कौन था?

उत्तर : अकबर ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2012

   

दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?

उत्तर : नासिर-उद्-दीन महमूद, ,
IAS (Pre)2004

   

किसने आगरा की स्थापना की थी?

उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (Pre)2005
UPUDA/LDA (Pre) 2010

Showing 7,481-7,520 of 11,781 items.