वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)2008
MPPCS (Pre)2014

   

कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?

उत्तर : राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?

उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?

उत्तर : तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कौन अवध का प्रथम नवाब था?

उत्तर : सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

वह कौन व्यक्ति था जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?

उत्तर : महेंद्र प्रताप ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

वह कौन थे ‘जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?

उत्तर : रासबिहारी बोस, ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति की स्थापना की थी?

उत्तर : पी. मित्रा,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?

उत्तर : 1908 (खुदीराम बोस द्वारा),
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष हुआ?

उत्तर : 1925 में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?

उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)2008

   

मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर : चितंबरम पिल्लै,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दादा भाई नौरोजी किस दल के टिकट पर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे?

उत्तर : उदारवादी दल ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किसने किया?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस द्वारा (22 जून 1939),
MPPCS (Pre)2008

   

वह प्रदेश कौन था जहाँ बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?

उत्तर : अवध,
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन सी जगह थी जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?

उत्तर : लखनऊ ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था?

उत्तर : लखनऊ में, ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दिल्ली में किसके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था

उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग पर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ट्रेड यूनियन आंदोलन के क्रांतिकारी चरण का समय क्या था?

उत्तर : वर्ष 1926-1939,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान कौन-सा आंदोलन भारत में लोकप्रिय हुआ था?

उत्तर : होमरूल आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था उस समय का भारत का वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड चेम्सफोर्ड,
IAS (Pre)2008
UPRO/ARO (Pre)2014

   

रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?

उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UPPCS (J) Pre.2008

   

‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे?

उत्तर : मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2016

   

किस भारतीय नेता ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?

उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?

उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था?

उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)2008

   

महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?

उत्तर : 20 दिसम्बर 1920 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

गांधी के अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे?

उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
IAS (Pre)2008

   गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहां प्रारंभ किया?

उत्तर : चम्पारण,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?

उत्तर : लाहौर में,
MPPCS (Pre)2008

   

कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?

उत्तर : महात्मा गांधी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   वर्ष 1934 में पटना में अखिल भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी का संयोजक कौन था?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   वर्ष 1934 में कांग्रेस समाजवादी पार्टी का गठन किनके द्वारा किया गया था?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Mains)2008

   

जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?

उत्तर : मणिपुर में,
UPPCS (Pre)2008

   बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी?

उत्तर : पटना,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

उत्तर : महात्मा गांधी,
RAS/RTS (Pre) 2008
UPRO/ARO (Pre)2016

   

कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?

उत्तर : कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन,
RAS/RTS (Pre) 2008

   जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग कब बना?

उत्तर : 26 अक्टूबर 1947 को,
MPPCS (Pre)2008

Showing 5,681-5,720 of 11,781 items.