‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु किसे प्राप्त हुई थी?

उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
UPPCS (Pre)1994
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?

उत्तर : मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?

उत्तर : मुहम्मद इकबाल,
UPPCS (Pre)1994
MPPCS (Pre)1998
UPPCS (Mains)2004

   

1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। कौन इसका सदस्य नहीं था?

उत्तर : लॉर्ड एमरी,
UPPCS (Pre)1994
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार की भक्ति संगीत है विशेषता है

उत्तर : कश्मीर की,
UPPCS (Pre)1994

   

भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?

उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)1994

   

संस्कृत नाटकों में सामान्य पात्र ‘विदूषक’ प्रायः किस वर्ण का होता है?

उत्तर : ब्राह्मण,
IAS (Pre)1994

   

रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?

उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre) 1994
56th To 59th BPSC (Pre)2015
MPPCS (Pre)2015

   

भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया

उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre) 1994
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है

उत्तर : मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre) 1994

   

किससे निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?

उत्तर : केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण,
IAS (Pre)1994

   

भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग

उत्तर : शब्दों से ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre) 1994
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत का सॉलिसिटर होता है

उत्तर : एक न्यायिक सलाहकार,
UPPCS (Pre)1994

   

भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है

उत्तर : संसद द्वारा ,
39th BPSC (Pre) 1994
47th BPSC (Pre) 2005

   

भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है

उत्तर : महाभियोग द्वारा ,
UPPCS (Pre)1994

   

जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं?

उत्तर : बिहार (40) तथा महाराष्ट्र (48) ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

भारत के चौथे राष्ट्रपति

उत्तर : श्री. वी.वी. गिरि थे,
UPPCS (Pre)1994

   

लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है

उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?

उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre) 1994
UPPCS (Mains)2005

   

संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)1994

   

राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre) 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए

उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre) 1994

   

राज्य सभा के प्रत्याशी हेतु अधिवास संबंधी प्रावधान

उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा में एक बात में अंतर है कि लोक सभा का निर्वाचन तो कोई प्रत्याशी भारत के किसी भी राज्य से लड़ सकता है पर राज्य सभा का प्रत्याशी सामान्यतः वहीं का होना चाहिए जहां से वह प्रत्याशी बन रहा है ,
IAS (Pre)1994

   

किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?

उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre) 1994

   

केंद्र सरकार संबंधों को विशेष रूप से किस प्रसंग में ‘म्युनिसिपल संबंध’ कहा गया है?

उत्तर : वित्तीय मामले में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में,
IAS (Pre)1994

   

भारत में विधान सभा/विधान परिषद निर्वाचनों के लिए कौन-कौन सी निर्वाचन प्रणालियों की स्वीकृत प्रदान की गई है?

उत्तर : वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली_ एकल संक्रमणीय मत के द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली ,
IAS (Pre)1994

   

‘निर्गम मत सर्वेक्षण’के विषय में क्या प्रावधान किया गया है?

उत्तर : निर्गम मत सर्वेक्षण अभिव्यक्ति का प्रयोग मतदाताओं के उस निर्वाचनेत्तर सर्वेक्षण को व्यक्त करता है, जिससे यह पता चले कि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किस प्रत्याशी के पक्ष में किया ,
IAS (Pre)1994

   

कौन-सी भाषा बलूचिस्तान की है, किंतु भाषाशास्त्रीय दृष्टि से द्रविड परिवार की है?

उत्तर : ब्राहुई,
IAS (Pre)1994

   

संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अनुसार सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति के विषय में कौन सा सही है?

उत्तर : सुरक्षा परिषद का कोई भी स्थायी सदस्य किसी संकल्प के विरुद्ध मत देकर के उसे पारित होने से रोक सकता है,
IAS (Pre)1994

   

पंचायती राज किस विषय में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य सूची में,
39th BPSC (Pre) 1994
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Mains)2016

   

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?

उत्तर : हेग,
UPPCS (Pre)1994
BPSC (Pre) 2011

   

लैरी प्रेसलर किससे संबद्ध हैं?

उत्तर : क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

‘मोसाद’ क्या है?

उत्तर : इस्राइल गुप्तचर संगठन ,
MPPCS (Pre)1994

   

इस्राइल पी-एल-बो- समझौता कब हुआ?

उत्तर : 13 सितंबर, 1993,
MPPCS (Pre)1994

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?

उत्तर : अनुच्छेद 40 ,
39th BPSC (Pre) 1994
UPPCS (Pre)2015

   

वह कौन भारतीय है? जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था?

उत्तर : नारायण देसाई,
UPPCS (Mains)1994

   

प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उदघाटन पं- जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान से किया गया था?

उत्तर : नागौर में,
UPPCS (Pre)1994

   

भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धांत का तात्पर्य क्या है?

उत्तर : संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)1994

   

किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?

उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2005

Showing 10,041-10,080 of 11,781 items.