प्राकृतिक बहुलक नहीं है

उत्तर :

नाइलॉन

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

विस्फोट की तरह प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

नाइट्रो ग्लिसरीन

,
RAS/RTS (Pre) 2001

   

कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) एक ऐसा खगोलिय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि

उत्तर :

कृष्ण छिद्र का गुरूत्वीय क्षेत्र प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

ऊनी वस्त्रें का उपयोग सर्दियों में किया जाता है जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है, ऐसा क्यों?

उत्तर :

प्रोटीन और कुछ मात्र में लिपिड ऊनी रेशों में पाए जाते है जो ऊष्मा के कुचालक होते है, यह एक इंसुलेटर (विसंवाहक) कार्य करती है

,
UPPCS (Pre)2001

   

कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?

उत्तर :

31

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?

उत्तर :

कशेरूक रज्जु में

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?

उत्तर :

अंडवाहिनी में (Oviduct)

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं

उत्तर :

मांडी के

,
UPPCS (Pre)2001

   

सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है

उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)2001

   

विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है

उत्तर :

मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,

,
UPPCS (Pre)2001

   

थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?

उत्तर :

TSH (Thyroid Stimulating Hormone)

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?

उत्तर :

मांसाहारी

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2001

   

‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है

उत्तर :

अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है

उत्तर :

कानपुर

,
UPPCS (Pre)2001

   

किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?

उत्तर : ताम्रपाषण युग,
44th BPSC (Pre)2000

   

बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई

उत्तर : महाकस्सप द्वारा,
UPPCS (Pre)2000

   

कौन-सी बात बौध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

उत्तर : आत्म दमन,
44th BPSC (Pre)2000

   

प्रद्योत कहां का शासक था?

उत्तर : अवंति,
UPPCS (Pre)2000

   

उदयन कहां का शासक था?

उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?

उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)2000

   

सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर किस राजवंश का शासन था?

उत्तर : नंद,
IAS (Pre)2000

   

मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?

उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)2000

   

प्रसेनजित का संबंध था

उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

अजातशत्रु का संबंध था

उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था

उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है

उत्तर : प्राकृत,
44th BPSC (Pre)2000

   

बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई

उत्तर : कुषाणकाल में,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2000

   

कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?

उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)2000

   

‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?

उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)2000

   

किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?

उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)2000

   

किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

तस्मान का संबंध किस देश से है?

उत्तर : हालैंड,
IAS (Pre)2000

   

सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?

उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)2000
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?

उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)2000

   

प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?

उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)2000

   

अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति ने अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी?

उत्तर : गंगादेवी,
UPPCS (Pre)2000

   

टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?

उत्तर : 1799,
MPPCS (Pre)2000

   

ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किसके शासन काल में हुआ?

उत्तर : डलहौजी के समय में,
IAS (Pre)2000

   

मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगतगुरु’ कहकर पुकारती थी?

उत्तर : इब्राहिम आदिल शाह ,
IAS (Pre)2000

Showing 8,641-8,680 of 11,781 items.