येन किस देश की मुद्रा है?

उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां

उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)2005

   

‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है

उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)2005

   

असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है

उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)2005

   

केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है

उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)2005

   

‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है

उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

निगम की आय से संबंधित नहीं है

उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)2005

   

‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।

उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।

उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)2005

   

नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।

उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।

उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)2005

   

समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।

उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)2005

   

ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।

उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)2005

   

निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।

उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।

उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)2005

   

अम्ल वर्षा होती है

उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre) 2005

   

अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है

उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।

उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)2005

   

किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।

उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है

उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)2005

   

पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है

उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)2005

   

‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।

उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)2005

   

मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं

उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)2005

   

चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है

उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है

उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।

उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।

उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं

उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)2005

   

ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण

उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)2005

   

वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।

उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre) 2005

   

भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?

उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)2005

   

‘एम्पियर’ मापने की इकाई है

उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

त्वरण की भौतिक इकाई है

उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)2005

   

किए गए कार्य को मापने का इकाई है

उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)2005
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

आवेग की इकाई का नाम है

उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)2005

   

अणु (एटम) का भाग नहीं है

उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)2005

   

कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?

उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?

उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2009

Showing 7,081-7,120 of 11,781 items.