गांधी सागर बांध किस एक का भाग है?

उत्तर : चम्बल परियोजना,
IAS (Pre)2005

   

कोच्चि तेल शोधन शाला है

उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)2005

   

झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है

उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)2005

   

अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है

उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में कृषि को समझा जाता है

उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)2005

   

बिजली उत्पादन केन्द्र वनकबोरी है

उत्तर : गुजरात (कोयला आधारित) में,
IAS (Pre)2005

   

लाइव स्टॉक फार्मिंग है

उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)2005

   

परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र कैगा (उत्तरा कन्नड़) अवस्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
IAS (Pre)2005

   

एन्नोर (चेन्नई)

उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre) 2005

   

राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है

उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?

उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

किसके लिए सतारा प्रसिद्ध है?

उत्तर : पवन ऊर्जा संयंत्र,
IAS (Pre)2005

   

भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre) 2005

   

भद्राचलम में स्थापित है

उत्तर : भारतीय वायुसेना अकादमी,
IAS (Pre)2005

   

डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं

उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

उदयपुर को कहां जाता है

उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)2005

   

किरण कार्णिक

उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी और प्रक्रिया सामग्री (सॉफ्टवेयर),
IAS (Pre)2005

   

पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है

उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)2005

   

किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?

उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कोचीन शिपयार्ड

उत्तर : केरल ,
IAS (Pre)2005

   

कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?

उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)2005

   

सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन कौन-सा है?

उत्तर : कोचीन विमानपत्तन,
IAS (Pre)2005

   

NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी

उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre) 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है

उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)2005
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है

उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)2005

   

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है

उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)2005

   

मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?

उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है

उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)2005

   

गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है

उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)2005

   

किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया

उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)2005

   

जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी

उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)2005

   

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था

उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)2005

   

भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है

उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)2005

   

योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।

उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (R.I.)2014

   

गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।

उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

बेसल-II संबंधित है

उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)2005

   

निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।

उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)2005

   

चीन की मुद्रा है

उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

Showing 7,041-7,080 of 11,781 items.