कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है

उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)2010

   

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिंदा जिलों में खेतीगत जमीन में बढ़ोत्तरी एवं उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि लाना है। ये फसलें कौन-कौन सी हैं?

उत्तर : केवल चावल, गेहूं और दलहन,
IAS (Pre)2010

   

हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?

उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

गुलाबी क्रांति संबंधित है

उत्तर : प्याज से,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन नीली क्रांति से संबंधित है?

उत्तर : मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था

उत्तर : जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

इटली में अवस्थित पर्वत है

उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

ग्रह नहीं है

उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

चन्द्रग्रहण होता है जब

उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है

उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)2010

   

दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का कारण है

उत्तर : पृथ्वी का घूर्णन,
IAS (Pre)2010

   

आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है?

उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?

उत्तर : सहारा रेगिस्तान,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है

उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)2010

   

किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है?

उत्तर : जपान,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

शंकुधारी वन मुख्यतः पाए जाते हैं

उत्तर : शीतोष्ण क्षेत्र में,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

सेल्वास घास का मैदान पाया जाता है

उत्तर : अमेजन बेसिन ,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Pre)2016

   

सागरीय पुलिनों तथा उनसे संबंधित राज्यों का सुमेलन इस प्रकार है

उत्तर : दीघा - पश्चिम बंगाल, गोपालपुर - ओडिशा, कलांगुट - गोवा, मरीना - तमिलनाडु,
RAS/RTS 2010

   

बैरेन द्वीप अवस्थित है

उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)2010

   

रामसेतु शुरू होता है

उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?

उत्तर : आयनमण्डल,
UPPCS (Pre)2010

   

समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि

उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है

उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?

उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कहां की जलवायु पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यो के लिए नहीं

उत्तर : विषुवत रेखीय प्रदेश,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है वह है

उत्तर : अक्षांश,
UPPCS (GIC)2010

   

दीव द्वीप स्थित है

उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)2010

   

पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं

उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)2010

   

अधिक सूर्यतप को परावर्तित करता है

उत्तर : नवपात हिम से आच्छादित भूमि,
IAS (Pre)2010

   

मणिपुर का अधिकांश धरातल है

उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?

उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?

उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

ग्रेट लेक्स का हिस्सा नहीं है

उत्तर : बीयर झील ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?

उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)2010

   

कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?

उत्तर : प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) ,
UPPCS (Pre)2010

   

कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है?

उत्तर : दोनों में से संसद के एक पटल पर,
MPPCS (Pre)2010

   

संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

उत्तर : गोपालस्वामी आयंगर ,
UPPCS (GIC)2010

   

कौन सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?

उत्तर : जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर : आर्थिक कार्य विभाग,
IAS (Pre)2010

   

कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है

उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)2010
UPRO/ARO (Mains)2013
UPPCS (Pre)2014

Showing 4,121-4,160 of 11,781 items.