कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?

उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)2013

   

महान हिमयुग का सम्बन्ध है

उत्तर : प्लीस्टोसीन युग से ,
MPPCS (Pre)2013

   

किस चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?

उत्तर : ग्रेनाइट,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है

उत्तर : ऑक्सीजन,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?

उत्तर : पी.एस.एल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

मौसम परिवर्तन पृथ्वी की किस विशिष्टता से होता है

उत्तर : अपनी धुरी पर 23½ú का झुकाव के कारण तथा सूर्य के चारो ओर परिक्रमण के कारण,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?

उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)2013

   

उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

उत्तर : पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?

उत्तर : तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

ज्वालामुखी में सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?

उत्तर : जलवाष्प,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

पेरू उत्पादक देश है

उत्तर : नाइट्रेट का,
UPPCS (Pre)2013
UPRO/ARO (Pre)2013

   

‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई

उत्तर : अरबी भाषा से,
MPPCS (Pre)2013

   

विश्व की सबसे लम्बी रॉक टनल अवस्थित है

उत्तर : यूएसए में (फिनलैंड दितीय),
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

केनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?

उत्तर : मांट्रियल एवं वैंकूवर ,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी ,
UPPCS (Pre)2013
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

ग्वादर पत्तन किस देश में है?

उत्तर : पाकिस्तान,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका है

उत्तर : समोच्च रेखा,
Uttarakhand PCS (Pre)2013

   

सार कोयला क्षेत्र स्थित है

उत्तर : जर्मनी,
UPPCS (Pre)2013

   

नाभिकीय शक्ति संयत्रें की संख्या के आधार पर देशों का अवरोही क्रम है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस,
UPPCS (Pre)2013

   

चेर्नोबिल परमाणु आपदा घटित हुई थी

उत्तर : यूक्रेन में ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

लीप फारवर्ड पॉलिसी के कारण भुखमरी से लाखों लोगों की मृत्यु हुई थी

उत्तर : चीन में,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

संसार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मत्स्ययन क्षेत्र पाये जाते हैं जहां

उत्तर : उष्ण तथा शीत महासागरीय धाराएं मिलती है ,
IAS (Pre)2013

   

महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र के निकट भविष्य में अधिक भूकंप प्रभावित होने की संभावना है

उत्तर : कोयना बांध एक पुराने भ्रंश-तल पर अवस्थित है, जो कोयना जलाशय में जल-स्तर के परिवर्तन के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है,
UPPCS (Pre)2013

   

फ्रांस का लॉरेन क्षेत्र प्रसिद्ध है

उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग के लिए ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2013

   

विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है

उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

कागज लुग्दी बनाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है

उत्तर : पापलर,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

फूटलूज उद्योग का एक उदाहरण है

उत्तर : सॉफ्रटवेयर,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

भारत में लैटेराइट मिट्टयों के बारे में कथन सही हैं

उत्तर : साधारणतः लाल रंग की होती है; इन मिट्टयों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है,
IAS (Pre)2013

   

ऊनी वस्त्र उत्पादक केन्द्रों में जर्मनी से सम्बंधित है

उत्तर : वुपरताल,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

कौन सा देश भारत को सर्वाधिक स्वर्ण का निर्यात करता है?

उत्तर : स्वीटजरलैंड,
UPPCS (Mains)2013

   

रबी की फसलों को बोया जाता है

उत्तर : अक्टूबर से नवंबर तक,
MPPCS (Pre)2013

   

गेहूं में बैनेपन का जीन है

उत्तर : नोरिन-10,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

खरीफ फसल हैं

उत्तर : कपास, मूंगफली, धान ,
IAS (Pre)2013

   

‘बरानी दीप’ किस फसल की किस्म है?

उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)2013

   

राजस्थान का लगभग एकाधिकार है

उत्तर : जस्ता में,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत के किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?

उत्तर : गन्ना,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत में सर्वाधिक गन्ना पैदा करने वाला राज्य है

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Mains)2013

   

1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई

उत्तर : प्रतापपुर में,
UPPCS (Mains)2013

Showing 2,481-2,520 of 11,781 items.