राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?

उत्तर : राज्यपाल,
45th BPSC (Pre) 2001
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है

उत्तर : अनुच्छेद 75,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं

उत्तर : लोक सभा सदस्य,
47th BPSC (Pre) 2001

   

राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ है

उत्तर : प्रश्न उत्तर सत्र,
45th BPSC (Pre) 2001

   

पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं

उत्तर : ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद ,
45th BPSC (Pre) 2001
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

किस राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियंत्रण नहीं होता?

उत्तर : नागरिकों की शिकायतें,
IAS (Pre)2001

   

भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : भारत सरकार ने पांच समुदायों यथा मुसलमानों, सिखों, ईसाइयो, बौद्धों, पारसियों को अल्पसंख्यकों के रूप में अनुसूचित किया है_ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 1993 में सांविधानिक दर्जा दिया गया_ भारत का संविधान धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को मान्यता और संरक्षण देता है,
IAS (Pre)2001

   

भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में क्या प्रावधान है?

उत्तर : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है_ राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है_ राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है_ 1991 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय दल थे,
45th BPSC (Pre) 2001

   

एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।

उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)2001
UPPCS (Pre)2003

   

नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?

उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)2001

   

आकाशगंगा वगीकृत की गई है

उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)2001

   

यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?

उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)2001

   

किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है

उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre) 2001

   

सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है

उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)2001
UPPCS (Pre)2006

   

भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?

उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है

उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)2001

   

ज्वालामुखीय उद्गार नहीं होते हैं

उत्तर : वाल्टिक सागर में ,
IAS (Pre)2001

   

थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?

उत्तर :

TSH (Thyroid Stimulating Hormone)

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?

उत्तर :

मांसाहारी

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2001

   

‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है

उत्तर :

अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है

उत्तर :

कानपुर

,
UPPCS (Pre)2001

   

भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?

उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है

उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे

उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?

उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)2001

   

भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य

उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है

उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)2001

   

प्राकृतिक बहुलक नहीं है

उत्तर :

नाइलॉन

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

विस्फोट की तरह प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

नाइट्रो ग्लिसरीन

,
RAS/RTS (Pre) 2001

   

कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) एक ऐसा खगोलिय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि

उत्तर :

कृष्ण छिद्र का गुरूत्वीय क्षेत्र प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

ऊनी वस्त्रें का उपयोग सर्दियों में किया जाता है जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है, ऐसा क्यों?

उत्तर :

प्रोटीन और कुछ मात्र में लिपिड ऊनी रेशों में पाए जाते है जो ऊष्मा के कुचालक होते है, यह एक इंसुलेटर (विसंवाहक) कार्य करती है

,
UPPCS (Pre)2001

   

हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है

उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)2001

   

टीटागढ़ का संबंध है

उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)2001

   

बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)2001

   

लुधियाना जाना जाता है

उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)2001

   

भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?

उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)2001

   

गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?

उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)2001

   

ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है

उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित किया गया

उत्तर : 58%,
UPPCS (Pre)2001

   

डंकल प्रस्ताव संबंधित है।

उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2001

Showing 8,481-8,520 of 11,781 items.