भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है

उत्तर : मूल अधिकारों, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Mains)2004

   

किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाए उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा

उत्तर : अनुच्छेद 31(1),
IAS (Pre)2002

   

अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?

उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार_ देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता_ चुनाव लड़ने का अधिकार ,
UPPCS (Mains)2002

   

सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्चतम न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?

उत्तर : 10 वर्ष,
MPPCS (Pre)2002

   

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?

उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)2002

   

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre) 2002

   

पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?

उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)2002

   

प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?

उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)2002

   

राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?

उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)2002

   

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किस निधि पर भारित हैं?

उत्तर : राज्य की समेकित निधि पर,
IAS (Pre)2002

   

किन दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश हेतु एक सामूहिक उच्च न्यायालय है?

उत्तर : उच्च न्यायालय (पंजाब और हरियाणा, चंड़ीगढ़),
IAS (Pre)2002

   

किस केंद्र शासित प्रदेश का स्वयं का उच्च न्यायालय है?

उत्तर : दिल्ली उच्च न्यायालय,
IAS (Pre)2002

   

भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है

उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)2002

   

करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?

उत्तर : व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Mains)2004

   

प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?

उत्तर : कटौती प्रस्ताव,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध किससे है?

उत्तर : पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन-कौन सदस्य होते हैं?

उत्तर : प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के सदस्य (सदस्य) ,
IAS (Pre)2002

   

लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है

उत्तर : लोक सभा के स्पीकर को,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?

उत्तर : युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
46th BPSC (Pre)2002
UPPCS (Mains)2017

   

सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस लिए की जाती है?

उत्तर : केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

प्रायः चर्चा में रहने वाला बर्बर भाषी समुदाय कहाँ रहता है?

उत्तर : अल्जीरिया में,
IAS (Pre)2002

   

अनुसूचित जातियों तथा जनजातियाें एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पंचायतीं राज में कौन से पद आरक्षित किए जा सकते है?

उत्तर : प्रधान, प्रमुख, अध्यक्ष (कुल पदों का 33%) ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

संविधानेतर अधिकार का अर्थ है

उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

भारत की राजव्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर 62 वर्ष तक आयु तक आसीन रहते हैं_ जिस राजनैतिक दल को चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त होती है वह राष्ट्रीय स्तर का दल होता है_ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निस्तारण अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा किया जाता है_ संज्ञेय अपराध वह अपराध है, जिसमें बिना वारंट गिरफ्रतारी की जा सकती है,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

संविधान का 93वां संशोधन (विधेयक) किससे संबंधित है?

उत्तर : 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों की निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से,
IAS (Pre)2002

   

किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया?

उत्तर : गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य,
UPPCS (Mains)2002

   

ताशकंद समझौता कब हुआ?

उत्तर : भारत और पाकिस्तान के मध्य (10 जनवरी, 1966),
UPPCS (Pre)2002

   

शिमला समझौता कब हुआ?

उत्तर : 2 जुलाई, 1972 (भारत और पाकिस्तान) ,
UPPCS (Pre)2002

   

फरक्का समझौता किससे संबंधित है?

उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)2002

   

‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय किसका आदर्श है?

उत्तर : ऑल इंडिया रेडियो ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

भारतीय संविधान के किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है?

उत्तर : 44वें,
IAS (Pre)2002

   

वराहगिरी वेंकट गिरी (वी-वी-गिरी) भारत के कार्यकारी राष्ट्रपति रहें, राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल था

उत्तर : भारत के चौथे राष्ट्रपति (वर्ष 1969-1974) ,
UP Lower Sub. (Mains) 2002
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

मौलिक अधिकार

उत्तर : आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?

उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)2002

   

संविधान के 73वें संशोधन ने क्या प्रावधान किया है

उत्तर : पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए_ महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए_ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण एवं 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2012
Uttarakhand PCS (Pre)

   

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है

उत्तर : विधायिका,
45th BPSC (Pre) 2002

   

भारत के निर्वाचित आयुक्त हेतु क्या प्रावधान है?

उत्तर : मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार हैं, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है_ मुख्य चुनाव आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके और कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता ,
IAS (Pre)2002

   

कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?

उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (GIC)2010

   

जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है

उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)2002

Showing 8,201-8,240 of 11,781 items.