कौन एक तिलहनी फसल है?

उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

हरियाली एक नयी योजना है

उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

‘हरियाली योजना’ संबंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)2003

   

किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?

उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)2003

   

पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है

उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)2003

   

ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)2003

   

कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?

उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,

उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Pre)2008

   

बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है

उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?

उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)2003

   

हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है

उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

बोकारो का तापीय बिजलीघर कहां स्थित है?

उत्तर : झारखंड में,
IAS (Pre)2003

   

‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था

उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है

उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)2003

   

कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत में कहाँ सबसे बड़ा पोत प्रांगण है?

उत्तर : कोच्चि ,
IAS (Pre)2003

   

सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है

उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

राष्ट्रीय अखण्डता संस्थान स्थित है

उत्तर : पुणे में,
IAS (Pre)2003

   

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक

उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड जारी किए गये थे

उत्तर : यू.एस. डॅालर में, पाउंड स्टर्लिंग में और जर्मन मार्क में,
MPPCS (Pre)2003

   

‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।

उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

1967-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम निर्धारित किया

उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया

उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Pre)2004

   

भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आंकलन किया जाता है

उत्तर : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010

   

दीर्घकालीन औद्योगिक वित्तीयन में संलग्न संस्था है

उत्तर : ICICI, IDBI, I.F.C.I.,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई

उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.2003

   

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है

उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)2003

   

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।

उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)2003

   

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।

उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कपार्ट का संबंध है।

उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।

उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।

उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।

उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है

उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)2003

   

मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

   

ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)2003

   

विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?

उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)2003

   

मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?

उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)2003

Showing 7,841-7,880 of 11,781 items.