भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 368 ,
UPPCS (Mains)2008

   

सरोश जईवाला किस रूप में विख्यात हैं?

उत्तर : अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय विधि विशेषज्ञ,
IAS (Pre)2008

   

बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार पंचायतों का स्वरुप कैसा होगा?

उत्तर : जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2012
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?

उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुत किस समिति द्वारा की गई थी?

उत्तर : एल-एम- सिंधवी कमेटी,
UPPCS (Mains)2008

   

बुशमैन पाये जाते हैं

उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2008

   

कोरल रीफ पाई जाती है

उत्तर : कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रें में ,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है

उत्तर : अमेजन,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है

उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं

उत्तर : आस्ट्रेलिया और यूरोप,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?

उत्तर : गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?

उत्तर : सोन,
MPPCS (Pre)2008

   

38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?

उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है

उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?/b>

उत्तर : कोसी,
MPPCS (Pre)2008

   

माल्टा अवस्थित है

उत्तर : भूमध्य सागर में,
IAS (Pre)2008

   

उज्जैन नगर के तट पर अवस्थित है

उत्तर : क्षिप्रा नदी,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

मध्यपूर्व के प्रमुख तेल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : सऊदी अरब, स. अ. अमीरात, ईरान, ईराक, कुवैत ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

संसार के तीन अग्रगण्य पेट्रोलियम उत्पादको का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : सऊदी अरब, यूएसए एवं रूस ,
UPPCS (Mains)2008

   

कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?

उत्तर : लोकटक-मणिपुर,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?

उत्तर : पुलिकट,
UPPCS (Mains)2008

   

दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?

उत्तर : भारत का,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (GIC)2010
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का खनिज भंडार पाया गया है जिसकी तुलना ईरान के तेल खोज से की गई है। वह खनिज है

उत्तर : लीथियम,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है

उत्तर : भारत में,
IAS (Pre)2008

   

पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए

उत्तर : मेक्सिको में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

एजोला- एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है

उत्तर : चारोल में,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होता है।

उत्तर : नत्रजन,
MPPCS (Pre)2008

   

विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)2008

   

विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)2008

   

गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है

उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है

उत्तर : दक्षिण-पश्चिम मानसून से,
52rd To 55th BPSC (Pre)2008

   

चेरापूंजी अवस्थित है

उत्तर : मेघालय राज्य में,
MPPCS (Pre)2008

   

जब पुष्कर की पहाडि़यों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?

उत्तर : बालोतरा,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है

उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)2008

   

तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं

उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)2008
RAS/RTS (Pre) 2010

   

कच्चा लोहा उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, रूस ,
UPPCS (Mains)2008

   

हेमेटाइट, लिमोनाइट, बाक्साइट में कौन अन्य तीनों से भिन्न है

उत्तर : बाक्साइट,
MPPCS (Pre)2008

   

जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि

उत्तर : उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है ,
UP Lower Sub. (Mains) 2008

   

स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम इस प्रकार है

उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, यूएसए, रूस, द. अफ्रीका,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

मध्य प्रदेश में किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?

उत्तर : मुरैना,
MPPCS (Pre)2008

Showing 5,761-5,800 of 11,781 items.