वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?

उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)2008

   

कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?

उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

सैंड्रोकोट्स से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?

उत्तर : विलियम जोंस,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किसने ‘सैंड्रोकोट्स (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है?

उत्तर : जस्टिन,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

बुलंदीबाग प्राचीन स्थान था

उत्तर : पाटलिपुत्र का,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

सेल्यूकस, जिनको अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?

उत्तर : चंद्रगुप्त,
MPPCS (Pre)2008

   

सार्थवाह किसे कहते थे?

उत्तर : व्यापारियों के काफिले को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था

उत्तर : अशोक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?

उत्तर : पत्थर की पट्टियों पर,
UPPCS (Mains)2008

   

ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?

उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

वह स्थान, जहाँ प्राव्फ़ अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है

उत्तर : अनुराधापुर,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है

उत्तर : बुद्ध के जन्म से,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

कालसी प्रसिद्ध है

उत्तर : अशोक के शिलालेख के कारण,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है

उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

मौर्य मंत्रिपरिषद में कौन राजस्व इकट्टा करने से संबंधित था?

उत्तर : समाहर्ता,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

अंतिम मौर्य सम्राट था?

उत्तर : बृहद्रथ ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई- के विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?

उत्तर : कुंवर सिंह (आरा),
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है

उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)2008

   

किस आधुनिक इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?

उत्तर : वी.डी. सावरकर,
MPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2015

   

महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?

उत्तर : 1 नवंबर 1858,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

1921 का ‘मोपला विद्रोह’ कहां हुआ था?

उत्तर : मालाबार में,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Pre)2016

   

हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?

उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

मेवाड़ बांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडि़या आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?

उत्तर : गोविंद गिरि,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा कहां क्रांति प्रारंभ की गई थी?

उत्तर : मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
MPPCS (Pre)2008

   

शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?

   

किन समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?

उत्तर : संध्या युगांतर काल,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?

उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया

उत्तर : 1576 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?

उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2008

   

ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में

उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)2008

   

वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था?

उत्तर : वंदे मातरम् ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?

उत्तर : नूरजहाँ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

उत्तर : शाहजहाँ ने, ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPPCS (Pre)2011

   

वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढि़वादिता का समर्थन किया?

उत्तर : राधाकांत देव,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?

उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था

उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था

उत्तर : लगान निर्धारित का तरीका, ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

Showing 5,601-5,640 of 11,781 items.