वायुमण्डलीय दाब की इकाई है

उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

जल प्रवाह की दर को मापा जाता है

उत्तर : क्यूसेक (1 क्यूसेक = 28.317 लीटर/सेंकड) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

बाइट (Bite) है,

उत्तर : कम्प्यूटर में डेटा की मापन इकाई,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भूकम्प की तीव्रता को

उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

लक्समीटर

उत्तर :

प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए

,
UPPCS (Pre)2008

   

रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है

उत्तर :

भूकम्पीय लहरों का आयाम

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है

उत्तर :

आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है

उत्तर :

क्रोमियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

जंग लगने पर लोहे का भार

उत्तर :

बढ़ता है

,
UPPCS (Mains)2008

   

सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है

उत्तर :

हाइग्रोमीटर

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (R.I.)2014

   

चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?

उत्तर :

1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह

उत्तर :

उतना ही होगा

,
MPPCS (Pre)2008

   

समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?

उत्तर :

उत्क्रम परासरण

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

आगरा स्थित दयाल बाग किससे सम्बंधित है?

उत्तर : राधास्वामी पंथ से,
UPPCS (Mains)2008

   

उत्तर-प्रदेश में 71वां जनपद कौन-सा है?

उत्तर : कासगंज नगर,
UPPCS (Mains)2008

   

नाइट्रोजन मुक्ति से होता है

उत्तर :

स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित

,
UPPCS (Mains)2008

   

प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है

उत्तर :

पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन

,
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

वर्तमान में उत्तर-प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या कितनी है?

उत्तर : 18:75,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है

उत्तर :

अपवर्तन

,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

उ.प्र. में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी?

उत्तर : 16 मई से 30 जून, 2010 तक,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

रासायनिक युद्ध में

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।

उत्तर :

आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से भी जाना जाता है।

उत्तर :

लॉकजा (Lock Jaw)

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

टेराकोटा का संबंध है

उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)2008

   

चीनी मिट्टी के बर्तन का केंद्र है

उत्तर : चिनहट,
UPPCS (Mains)2008

   

आँख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाये जाते हैं?

उत्तर :

दृष्टिपटल

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

डीजल लोकोमोटिव कारखाना स्थापित है

उत्तर : वाराणसी में,
UPPCS (Mains)2008

   

उत्तर प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है

उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)2008

   

एड्स विषाणु में होता है।

उत्तर :

RNA + प्रोटीन

,
UPPCS (Mains)2008

   

जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है

उत्तर :

विषाणु

,
UPPCS (Pre)2008

   

मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है?

उत्तर :

यकृत का सूक्षणरोग

,
UPPCS (Mains)2008

   

आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है

उत्तर :

विटामिन B12 और विटामिन K

,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2008

   

एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है, और इससे प्रभावित मानव अंग है

उत्तर :

फुफ्फुस (फेफड़े)

,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

मनुष्य में एफ्रलाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है?

उत्तर :

यकृत

,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है

उत्तर : ताइहुलाइट (चीन), वर्तमान में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

आलू में ‘ब्लैक हार्ट- का कारक कौन है?

उत्तर :

ऑक्सीजन की कमी

,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है

उत्तर :

मूंगफली में

,
UPPCS (Mains)2008

   

पालक के पत्तों में किसकी मात्र सबसे अधिक होती है?

उत्तर :

आयरन

,
UPPCS (Pre)2008

   

इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन

उत्तर :

ऊँट का

,
UPPCS (Mains)2008

   

अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का

उत्तर :

अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं

,
UPPCS (Pre)2008

Showing 5,441-5,480 of 11,781 items.