किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?

उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)2011

   

कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?

उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?

उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre) 2011
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है

उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)2011

   

कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा

उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2015

   

कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?

उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre) 2011

   

लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?

उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)2011
UP ACF (Pre)2017

   

कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre) 2011

   

वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?

उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

राज्य सभा में होते हैं

उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है

उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)2011

   

कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?

उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2016

   

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

उत्तर : प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?

उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2016

   

उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

उत्तर : कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

प्रधानमंत्री को

उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 105 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव किन परिस्थितियों में उठाया जा सकता है जब वह

उत्तर : किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?

उत्तर : बजट,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किसी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?

उत्तर : चंद्रशेखर,
IAS (Pre)2011

   

भारत के संविधान में किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े

उत्तर : अनुच्छेद 257,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए किसका अनुमोदन अनिवार्य है?

उत्तर : भारत की संसद,
IAS (Pre)2011
2015

   

करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ राजस्व कहाँ जमा होता है?

उत्तर : भारत की संचित निधि में ,
IAS (Pre)2011

   

भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है

उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता तो

उत्तर : प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र पेश कर देता है,
IAS (Pre)2011

   

लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है?

उत्तर : लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आय दोनों सम्मिलित होते हैं,
IAS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?

उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?

उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?

उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?

उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?

उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)2011

   

किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?

उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)2011

   

संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?

उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?

उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)2011

   

किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?

उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)2011

   

तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?

उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)2011

   

दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre) 2011

Showing 3,761-3,800 of 11,781 items.