राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?

उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)2011

   

अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है

उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)2011

   

‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?

उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?

उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)2011

   

भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है

उत्तर : मिश्रित अर्थव्यवस्था,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?

उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है

उत्तर :

इंसुलिन

,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है?

उत्तर :

14 नवबंर

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउंडेसन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ^AVAHAN* किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?

उत्तर :

एच.आई.वी./एड्स

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

शार्क मछली में कितनी हड्डियां होती है?

उत्तर :

0 (शून्य)

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कोल्ड ब्लड जीव है

उत्तर :

मेंढक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भ्रूण किसमें मिलता है

उत्तर :

बीज

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है

उत्तर :

जाइलम टिशू

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

नीली क्रांति संबंधित है

उत्तर :

मत्स्य एवं एक्वाकल्चर

,
UPPCS (Mains)2011

   

मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है

उत्तर :

गैम्बूसिया

,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत की अर्थव्यवस्था है

उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है

उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।

उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)2011

   

ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।

उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2016

   

भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।

उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)2011

   

निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली

उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)2011

   

आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।

उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)2011

   

स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर

उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में पहली बार 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?

उत्तर : 19 जुलाई, 1969 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2014

   

योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है

उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)2011

   

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ

उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)2011
UPRO/ARO (Pre)2016

   

बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)2011

   

आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?

उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)2011

   

मौद्रिक नीति का उद्देश्य है

उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)2011

   

आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?

उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी

उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)2011

   

एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।

उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।

उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)2011

   

वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।

उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)2011

   

आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है

उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)2011

   

डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।

उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)2011

   

केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय सहायता दी गई है

उत्तर : 500 करोड़ रु. लघु रत्न श्रेणी II हेतु 300 करोड़ / 50% नेट संपत्ति का,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

Showing 3,761-3,800 of 11,781 items.