जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था

उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है

उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है

उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है

उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है

उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)2013

   

वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है

उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?

उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)2013

   

जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?

उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

प्रकाश वर्ष होता है

उत्तर : प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

एक नैनोमीटर होता है

उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

दाब की इकाई है

उत्तर : पास्कल,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है

उत्तर :

पराश्रव्य तरंगों का

,
UPPCS (Mains)2013

   

ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है

उत्तर :

ऑडियोमीटर

,
MPPCS (Pre)2013

   

1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

पायरोमीटर

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है

उत्तर :

पोलीग्राफ

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग

उत्तर :

घटेगी

,
UPPCS (Mains)2013

   

भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि

उत्तर :

एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है

,
UPPCS (Mains)2013

   

किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है

उत्तर :

हाइड्रोजन सल्फाइड

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि

उत्तर :

अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,

,
UPPCS (Mains)2013

   

अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है

उत्तर :

केन्द्राभिमुखी बल के कारण

,
UPPCS (Mains)2013

   

किसमें कार्बन नहीं है?

उत्तर :

बालू में

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है

उत्तर :

200 मिग्रा. के

,
UPPCS (Mains)2013

   

नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है

उत्तर :

घर्षण

,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है

उत्तर :

एस्फाल्ट

,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है

उत्तर :

अपकेंद्रीय बल

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है

उत्तर :

टैक्नीशियम

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर स्थित है?

उत्तर : बांदा,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?

उत्तर :

क्लोरीन

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है

उत्तर :

उत्क्रम परासरण

,
UPPCS (Pre)2013

   

वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
UPPCS (Mains)2013

   

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हैं

उत्तर : गोविन्द बल्लभ पंत, टी.एन. सिंह, राम नरेश यादव ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?

उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)2013

   

किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?

उत्तर :

नाइट्रोजन

,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?

उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)2013

   

जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में कामगारों के संबंध में किन श्रेणी के कामगारों की संख्या सर्वाधिक है

उत्तर :

सभी श्रेणियों में

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है

उत्तर :

नौवीं पंचवर्षीय योजना में

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

मृग मरीचिका का कारण है

उत्तर :

प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?

उत्तर :

ग्लाइसिन

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?

उत्तर :

अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश

,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?

उत्तर :

NH3

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

Showing 3,041-3,080 of 11,781 items.