आयनमंडल में स्थित है

उत्तर : ध्रुव ज्योति ,
UPPCS (Mains)2002

   

सवाना जलवायु क्षेत्र कहां पाए जाते हैं

उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

तापमान के विषय में सत्य नहीं है

उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)2002

   

भारतीय उपमहाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा से सम्बद्ध है

उत्तर : एलनीनो और दक्षिण दोलन ,
IAS (Pre)2002

   

ग्रीष्मकाल में आर्द्र उष्मा का अनुभव होता है जब मौसम

उत्तर : उमस वाला (Muggy) होता है ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

दक्षिण-पश्चिमी हवाएं साल भर कहां बहती हैं

उत्तर : उत्तर पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती है ,
UPPCS (Mains)2002

   

मेघगर्जन होता है

उत्तर : संघनन, उच्चताप एवं आर्द्रता तथा ऊर्ध्वाधर हवा के कारण,
IAS (Pre)2002

   

विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है

उत्तर : बैकाल झील ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2011

   

भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है

उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)2002

   

कील नहर जिन्हें जोड़ती है, वे हैं

उत्तर : उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से ,
UPPCS (GIC)2002
UPPCS (Pre)2005

   

गद्दी लोग निवासी हैं

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
44th BPSC (Pre)2002

   

भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है

उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)2002

   

करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?

उत्तर : व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Mains)2004

   

प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?

उत्तर : कटौती प्रस्ताव,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध किससे है?

उत्तर : पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन-कौन सदस्य होते हैं?

उत्तर : प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के सदस्य (सदस्य) ,
IAS (Pre)2002

   

लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है

उत्तर : लोक सभा के स्पीकर को,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?

उत्तर : युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
46th BPSC (Pre)2002
UPPCS (Mains)2017

   

सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस लिए की जाती है?

उत्तर : केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

प्रायः चर्चा में रहने वाला बर्बर भाषी समुदाय कहाँ रहता है?

उत्तर : अल्जीरिया में,
IAS (Pre)2002

   

अनुसूचित जातियों तथा जनजातियाें एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पंचायतीं राज में कौन से पद आरक्षित किए जा सकते है?

उत्तर : प्रधान, प्रमुख, अध्यक्ष (कुल पदों का 33%) ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

संविधानेतर अधिकार का अर्थ है

उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

भारत की राजव्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर 62 वर्ष तक आयु तक आसीन रहते हैं_ जिस राजनैतिक दल को चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त होती है वह राष्ट्रीय स्तर का दल होता है_ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निस्तारण अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा किया जाता है_ संज्ञेय अपराध वह अपराध है, जिसमें बिना वारंट गिरफ्रतारी की जा सकती है,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

संविधान का 93वां संशोधन (विधेयक) किससे संबंधित है?

उत्तर : 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों की निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से,
IAS (Pre)2002

   

भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ?

उत्तर : चौधरी चरण सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2001

   

एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को क्या कहा जाता है?

उत्तर : मैंडमस (परमादेश) ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001
UPPCS (Mains)2007

   

बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, किस प्रकार का मुकदमा है?

उत्तर : स्वत्वाधिकार मुकदमा ,
45th BPSC (Pre) 2001

   

केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है, कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों को विनियमित करते हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 245 तथा 246,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

संविधान समीक्षा आयोग, जिसे फरवरी 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर : एम-एन- वेंकटचेलैया,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियंत्रण करती है?

उत्तर : संसदीय समितियाें के माध्यम से,
IAS (Pre)2001

   

भारत के निर्वाचन आयोग के क्या कार्य हैं?

उत्तर : संसद एवं राज्य विधान मंडलों के सभी चुनाव करवाना_ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना_ निर्वाचन सूचियां तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?

उत्तर : अनुच्छेद 350-क,
IAS (Pre)2001
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Pre)2003

   

भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, सही अवरोही क्रम क्या है?

उत्तर : बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, ,
UPPCS (Pre)2001

   

भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों का दर्जा देने का अधिकार किसको है?

उत्तर : चुनाव आयोग,
45th BPSC (Pre) 2001

   

पंचायत चुनाव कितने वर्षों पर होते हैं?

उत्तर : प्रत्येक पांच वर्षों में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2001

   

भारत के संविधान का कौन-सा एक संशोधन संघशासित प्रदेश दिल्ली को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है?

उत्तर : 69वां संशोधन ,
IAS (Pre)2001
UPPCS (Mains)2009
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

अरुणाचल प्रदेश में पंचायतों में अनुसूचित जातियों हेतु कोई आरक्षण नहीं है, क्योंकि वहां इनकी प्रभावकारी संख्या नहीं है। यहां का समाज आदिवासी समाज है। यह किस संशोधन द्वारा शामिल किया गया?

उत्तर : 83वां संविधान संशोधन,
IAS (Pre)2001

   

अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?

उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

गोंड कहां पाए जाते हैं

उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)2001

   

स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है

उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

Showing 8,401-8,440 of 11,781 items.