भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है

उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)2003

   

उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है

उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)2003

   

किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?

उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)2003

   

मोदीनगर का संबंध है

उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)2003

   

उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?

उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)2003

   

विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?

उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)2003

   

सरकारी साख समितियों का ढांचा है

उत्तर : त्रि-स्तरीय ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।

उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains) 2003

   

हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?

उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।

उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है

उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)2003

   

कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?

उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)2003

   

आणन्द का संबंध किससे है?

उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)2003

   

‘उद्योग बंधु है’

उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?

उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)2003

   

सीजीसी संबंधित है।

उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि

उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?

उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)2003

   

यूरो डॉलर क्या है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?

उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)2003

   

ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।

उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया

उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है

उत्तर : योजना आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है

उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)2003

   

यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है

उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है

उत्तर : ब्याज भुगतान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010

   

सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है

उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)2003

   

यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है।

उत्तर : ब्रुसेल्स,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

जयंत पाटिल समिति संबंधित है।

उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)2003

   

वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।

उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)2003

   

कटौती प्रस्ताव का संबंध है

उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?

उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)2003

   

कटौती प्रस्ताव का संबंध है

उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।

उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।

उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

कमैया प्रणाली है।

उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)2003

   

सुपर बाजार होता है एक

उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)2003

   

केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।

उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है

उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।

उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)2003

Showing 7,881-7,920 of 11,781 items.