हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है

उत्तर :

जल का

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।

उत्तर :

जबडे़ में

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
UPPCS (Mains)2008

   

श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

उत्तर :

नाइट्रोजन

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?

उत्तर :

पोटैशियम

,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है

उत्तर :

निम्न रक्तचाप

,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

सोडियम - 24 से जांच की जाती है

उत्तर :

रक्त व्यक्तिक्रम

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?

उत्तर :

A D H के स्रावण गुर्दे पर

,
UPPCS (Mains)2003

   

ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है

उत्तर :

आर्सेनिक- 74

,
UPPCS (Mains)2003

   

किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है

उत्तर :

‘ए.बी.’ रक्त समूह

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
MPPCS (Pre)2008

   

हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है

उत्तर :

रक्त का स्कन्दन न होना

,
UPPCS (Pre)2003

   

एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?

उत्तर :

वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है

उत्तर :

रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?

उत्तर :

लिम्फोसाइट्स

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है

उत्तर :

सफेद

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

उत्तर-प्रदेश में उगाई गई फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है

उत्तर : मूंग,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

नीबू में मुख्यतः कौन सा अम्ल होता है?

उत्तर :

साइट्रिक अम्ल

,
MPPCS (Pre)2003

   

फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

ऑक्जलिक अम्ल

,
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

विस्फोटक नहीं है

उत्तर :

नाइट्रो क्लोरोफार्म

,
UPPCS (Pre)2003

   

तापस्थायी किसे स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?

उत्तर :

ताप

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता

उत्तर :

बढ़ती है

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं

उत्तर :

एंटोमोलॉजी

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

फूलों के अध्ययन को कहते हैं

उत्तर :

एन्थोलॉजी

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

रेशमकीट पालन को कहते हैं

उत्तर :

सेरीकल्चर

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

लेक्सिकोग्राफी का संबंध है

उत्तर :

शब्दकोष के संयोजन से

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है

उत्तर :

अंगूर

,
UPPCS (Mains)2003

   

ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम

उत्तर :

उमस वाला होता है

,
UPPCS (Pre)2003

   

जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है

उत्तर :

लगभग 30 डेसिबल

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

सील (Seal) किस जाति का है?

उत्तर :

स्तनपायी

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

बडे़ गिरिजाघरों और अन्य बडे़ भवनों में प्रतीत होता है

उत्तर :

अनुरणन

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है

उत्तर :

पुष्प

,
47th BPSC (Pre) 2003

   

कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?

उत्तर :

क्वैर्कस

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

यदि 60 वॉट का वल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग किया जाए तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?

उत्तर :

9 यूनिट

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर-प्रदेश में आरंभ की गई है

उत्तर : आंवला में,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

परमाणु के नाभिक की खोज की

उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)1996

   

रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था

उत्तर :

वैकुरेल ने

,
UPPCS (Mains)2003

   

रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है

उत्तर :

सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?

उत्तर :

118 तत्व (2014 तक)

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है

उत्तर :

भूकम्प की तीव्रता

,
RAS/RTS (Pre) 2003
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

बैरोमीटर

उत्तर :

वायुमण्डलीय दाब

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

Showing 7,881-7,920 of 11,781 items.