भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम

उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?

उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया

उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?

उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है

   

भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?

उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था

उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)2004

   

मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?

उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?

उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?

उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है

उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (Mains)2013

   

भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2009

   

विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?

उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?

उत्तर : 5,
UPPCS (Spl.) (Mains)2004

   

‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?

उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?

उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?

उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)2004
IAS (Pre)2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?

उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?

उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)2004

   

उप प्रधानमंत्री का पद है

उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)2004

   

राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2006

   

भूमध्य रेखा, कर्क रेखा व मकर रेखा तीनों किस एक महाद्वीप से गुजरती है?

उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

सूर्य के निकटतम ग्रह है

उत्तर : बुध,
UPPCS (Mains)2004

   

हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं जो विद्यमान होती है

उत्तर : बृहस्पति, शनि एव मंगल पर ,
UPPCS (Mains)2004

   

सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है

उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)2004

   

पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है

उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)2004

   

बृहस्पति का वलय होता है

उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)2004

   

अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया

उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)2004

   

किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?

उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)2004

   

ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं

उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)2004

   

ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है

उत्तर : पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre) 2004

   

‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है

उत्तर : जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)2004

   

गेहूं एवं चावल दोनों में संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Mains)2006

   

बागान फसले हैं

उत्तर : कॉफी, रबर तथा नारियल,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है

उत्तर : सिगापुर ,
UPPCS (Mains)2004

Showing 7,241-7,280 of 11,781 items.