भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है

उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand PCS (Pre)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कल्याण सोना एक किस्म है

उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?

उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre) 2005
MPPCS (Pre)2015

   

अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है

उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2017

   

हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)2005

   

गांधी सागर बांध किस एक का भाग है?

उत्तर : चम्बल परियोजना,
IAS (Pre)2005

   

कोच्चि तेल शोधन शाला है

उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)2005

   

झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है

उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)2005

   

अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है

उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में कृषि को समझा जाता है

उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)2005

   

बिजली उत्पादन केन्द्र वनकबोरी है

उत्तर : गुजरात (कोयला आधारित) में,
IAS (Pre)2005

   

लाइव स्टॉक फार्मिंग है

उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)2005

   

परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र कैगा (उत्तरा कन्नड़) अवस्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
IAS (Pre)2005

   

एन्नोर (चेन्नई)

उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Mains)2013

   

कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?

उत्तर : मेधा पाटेकर,
MPPCS (Spl) (Pre)2004

   

भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?

उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है

उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है

उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2008

   

भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)2004

   

अंकलेश्वर (जिला भरूच गुजरात) प्रसिद्ध है

उत्तर : पेट्रोल के भंडार के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

‘हाइड्रोजन विजन-2025’ संबंधित है

उत्तर : पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?

उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केंद्रित है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Spl.) (Mains)2004

   

रामागुण्डम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?

उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)2004

   

हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है

उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है

उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु रिएक्टर्स की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?

उत्तर : 06,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

माउंट टिटलिस स्थित है

उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)2004

   

ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत स्थित है

उत्तर : जर्मनी में ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

वृहत बेसिन (Great Basin) अवस्थित है

उत्तर : यू.एस.ए. में, ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

नीति दर्रा स्थित है

उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (Spl.) (Mains)2011

   

विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन पाए जाते हैं

उत्तर : ब्राजील में,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

चिली में पाई जाती है

उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)2004

   

भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं

उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
47th BPSC (Pre) 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

Showing 7,201-7,240 of 11,781 items.