पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.2006

   

शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं

उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)2006

   

किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है

उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?

उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत

उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

‘नीली क्रांति’ संबंधित है

उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं

उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2009

   

भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?

उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)2006

   

हस्तशिल्प केन्द्र तूरा (पन्गारो) अवस्थित है

उत्तर : मेघालय में,
IAS (Pre)2006

   

कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?

उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2006

   

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है

उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.2006

   

किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?

उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?

उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है

उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।

उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)2006

   

संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।

उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।

उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)2006

   

एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।

उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)2006

   

विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?

उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)2006

   

प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई

उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है

उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है

उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)2006

   

मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब

उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।

उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है

उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।

उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है

उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे

उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।

उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।

उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)2006

   

कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।

उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)2006

   

वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।

उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)2006

   

असमानता घटाने का उपाय नहीं है।

उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)2006

   

आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं

उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre) 2006
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।

उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है

उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre) 2006

Showing 6,561-6,600 of 11,781 items.