पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.2006

   

शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं

उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)2006

   

किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है

उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?

उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत

उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

‘नीली क्रांति’ संबंधित है

उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं

उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2009

   

सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है

उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)2006

   

मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है

उत्तर : हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

हुआंगपू नदी बहती है

उत्तर : शंघाई में,
IAS (Pre)2006

   

मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?

उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है

उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

म्यांमार के सीमावर्ती देश है

उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)2006

   

दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है

उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?

उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?

उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)2006

   

किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?

उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है

उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Pre)2008

   

कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?

उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नदियों का अनुक्रम कौन-सा है?

उत्तर : श्योक-जास्कर-स्पिती-सतलज ,
IAS (Pre)2006

   

दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं

उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)2006

   

उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है

उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?

उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

अलास्का किस देश का हिस्सा है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
MPPCS (Pre)2012

   

अलास्का किस देश का हिस्सा है?

उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

मैक्सिको देश स्थित है

उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है

उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.2006

   

किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)2006

   

26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे

उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2009

   

भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?

उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है

उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?

उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2017

   

छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः

उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -

उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?

उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2014

   

लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?

उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)2006

Showing 6,521-6,560 of 11,781 items.