किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?

उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

के.टी. तैलंग द्वारा गठित संस्था का क्या नाम है?

उत्तर : बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन (1885),
UPPCS (Mains)2006

   

दी सेंट्रल नेशनल मुहम्मडन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

उत्तर : सैय्यद अमीर अली (12 अप्रैल 1877),
UPPCS (Mains)2006

   

कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?

उत्तर : विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है?

उत्तर : हेमकुंड,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?

उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)2006

   

बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?

उत्तर : वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)2006

   

दादा भाई नौरोजी की निजी सचिव कौन थी?

उत्तर : भीकाजी रूस्तम कामा,
IAS (Pre)2006

   

मैडल कामा के माता-पिता किस समुदाय से संबंधित थे?

उत्तर : पारसी,
IAS (Pre)2006

   

कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) का सदस्य नहीं था?

उत्तर : शिव वर्मा,
UPPCS (Mains)2006

   

काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?

उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Pre)2011

   

किसने शचींद्र सान्याल द्वारा स्थापित ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ कर दिया था?

उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

किस क्रांतिकारी की फांसी गोरापुर जेल में हुई थी?

उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Mains)2015

   

कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर कब हस्ताक्षर हुआ था?

उत्तर : 1916 में ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय किसान विद्यालय का संबंध किससे है?

उत्तर : एन.जी. रंगा,
UPPCS (J) Pre.2006

   

बकाश्त संघर्ष का संबंध किससे है?

उत्तर : बिहार, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)2006

   

किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?

उत्तर : 1912,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

ऊधम सिंह ने लंदन में किसे मारा?

उत्तर : सर माइकल ओ’ डायर,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?

उत्तर : चित्तरंजन दास,
UPPCS (Mains)2006

   

कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है

उत्तर : एंडीज ,
UPPCS (Mains)2006

   

पृथ्वी पर से चन्द्रमा के पृष्ठ का कितना भाग दिखाई देता है

उत्तर : केवल एक भाग,
UPPCS (Pre)2006

   

आल्पस पर्वत श्रेणी किस देश का हिस्सा नहीं है?

उत्तर : इंग्लैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो

उत्तर : उसका भार घट जाता है ,
UPPCS (Pre)2006

   

सौरमंडल में क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलिय पिंड है। ये जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं वे हैं

उत्तर : मंगल और बृहस्पति ,
UPPCS (Pre)2006

   

युमथांग घाटी स्थित है

उत्तर : सिक्किम में,
IAS (Pre)2006

   

नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)2006

   

मुलिंग ला अवस्थित है

उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)2006

   

हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति

उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

अटाकामा के बारे में सही है

उत्तर : शुष्क मरूस्थल, नाइट्रेट एवं तांबा के भंडार तथा उत्तरी चिली में विस्तारित ,
UPPCS (Mains)2006

   

देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)2006

   

पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है

उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)2006

   

लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है

उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है

उत्तर : लोक सभा में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
MPPCS (Pre)2010

   

भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

वह विषय कौन है जिन पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं?

उत्तर : समवर्ती सूची में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?

उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन सा एक कर संघ द्वारा लगाया तथा वसूला जाता है, किंतु संघ तथा राज्यों में बांटा जाता है?

उत्तर : कृषि आय के अतिरिक्त आय पर कर,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

Showing 6,401-6,440 of 11,781 items.