आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?

उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2006
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UPPCS (Pre)2013

   

‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?

उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?

उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2016

   

1946 में बनी अंतरिम सरकार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था?

उत्तर : खाद्य तथा कृषि,
IAS (Pre)2006

   

ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है

उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?

उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?

उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
MPPCS (Pre)2010

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2012

   

एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है

उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858 के अंतर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्णतः समाप्त कर भारत में किस प्रकार का शासन करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया?

उत्तर : सीधा शासन,
IAS (Pre)2006

   

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?

उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2008

   

व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?

उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?

उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?

उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान द्वारा पारित किया गया था

उत्तर : जनवरी, 22, 1947 ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है

उत्तर : एकल कार्यपालिका,
UPPCS (Mains)2006

   

कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?

उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Pre)2011

   

कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?

उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2010

   

किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)2006

   

26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे

उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2009

   

भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?

उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है

उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?

उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2017

   

छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः

उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -

उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?

उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2014

   

लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?

उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)2006

   

किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?

उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)2006

   

किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

कैबिनेट का तात्पर्य है?

उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?

उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)2006

   

किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2008
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?

उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2016

Showing 6,401-6,440 of 11,781 items.