ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था?

उत्तर : दीवान मनिराम दत्त,
UPPCS (Mains)2007

   

"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?

उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)2007

   

भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?

उत्तर : टोडरमल,
UPPCS (Mains)2007

   

किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?

उत्तर : माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)2007

   

लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?

उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)2007

   

किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?

उत्तर : लॉर्ड लिटन,
UPPCS (Mains)2007

   

वर्ष 1861 में ‘इंडियन मिरर’ आबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?

उत्तर : कलकत्ता,
UPPCS (Mains)2007

   

गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ?

उत्तर : उर्दू (1 नवम्बर 1913),
UPPCS (Mains)2007

   

किसने सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र शुरु किया?

उत्तर : ईश्वर चंद्र विद्यासागर,
IAS (Pre)2007

   

गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी 1933 को किस शहरों में और कहां से प्रकाशित किया गया?

उत्तर : पूना (आज पुणे) से,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?

उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2008

   

जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?

उत्तर : अजमेर,,
UPPCS (Mains)2007

   

किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?

उत्तर : राजा राममोहन राय,
UP Lower Sub. (Pre)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2009
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस समूह की पवित्र पुस्तक है?

उत्तर : आर्य समाज की,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2007

   

सत्यशोधक आंदोलन किसने चलाया था-

उत्तर : ज्योतिबाराव फुले ने,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007
UPPCS (Mains)2009

   

1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर कानूनी बना दिया?

उत्तर : गुलामी,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?

उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Pre)2010

   

सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का क्या नाम है? जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गयाः

उत्तर : इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था?

उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007
IAS (Pre)2008

   

किस सिक्ख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?

उत्तर : रामदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया ओर पेशवा वास्तविक शासक?

उत्तर : बालाजी बाजीराव,
UPPCS (Mains)2007

   

पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था वर्ष

उत्तर : 1761 ई. में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रें संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं

उत्तर : जयपुर के सवाई जयसिंह,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भारत की प्राचीन कला परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : अवनींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)2007

   

1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे

उत्तर : रास बिहारी घोष,
UPPCS (Mains)2007
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

किस एक कांग्रेसी नेता ने प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा में भाग लिया था?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UPPCS (Mains)2007

   

1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहां हुई थी?

उत्तर : ढाका में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
MPPCS (Pre)2014

   

आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन के प्रारंभ में कौन-सा एक उससे संबद्ध था?

उत्तर : पोचमपल्ली,
IAS (Pre)2007

   

भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Mains)2013
UPRO/ARO (Pre)2014

   

दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?

उत्तर : 1911 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना किसने की?

उत्तर : वी.पी. वाडिया ने,
UPPCS (Mains)2007

   

1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?

उत्तर : एम.एन. रॉय,
UPPCS (Mains)2007

   

जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?

उत्तर : शंकरन नायर,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Pre)2013

   

किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?

उत्तर : दि रौलेट एक्ट,
IAS (Pre)2007

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?

उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)2007
48th To 52th BPSC (Pre)2008
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वारा 1923 ई- में गठित पार्टी का नाम क्या था?

उत्तर : स्वराज पार्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2007
UPPCS (Pre)2011
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2016

   महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2008
UPPCS (GIC)2010

Showing 5,961-6,000 of 11,781 items.