कौन गुलाम वंश का नहीं था?

उत्तर : इब्राहिम लोदी ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

‘विजयनगर’ राज्य के संस्थापक थे?

उत्तर : हरिहर और बुक्का ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?

उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?

उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

अब्दुल रज्जाक विजयनगर आया?

उत्तर : देवराय के राज्यकाल में ,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?

उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UPUDA/LDA (Mains)2013
UPPCS (Pre)2016

   

बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?

उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Pre)2017

   

आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?

उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Pre)2017

   

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?

उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)2010
UP Lower Sub. (Pre)2013
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?

उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)2010

   

सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?

उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UPPCS (Mains)2011
UPRO/ARO (Pre)2017

   

चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?

उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)2010
UPPCS (Mains)2011

   

‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?

उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (Covenanted Civil Services) का सृजन किया जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?

उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
IAS (Pre)2010

   

आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है

उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?

उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)2010

   

दोहरा गुबंद संबंधित है?

उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)2010

   

सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,

उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)2010

   

गोल गुबंद संबंधित है?

उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)2010

   

ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?

उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

कौन इस्लाम से प्रभावित था?

उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)

   

कौन, भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था?

उत्तर : नागार्जुन,
IAS (Pre)2010

   

"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?

उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)2010
2017

   

शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है

उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)2010

   

आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं

उत्तर : जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ अवस्थित है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

‘काबा’ क्या है?

उत्तर : मुस्लिम पवित्र स्थल,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को अंतरिम संसद के रूप में किसने सत्ता ग्रहण की?

उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)2010

   

14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?

उत्तर : एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)2010

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?

उत्तर : आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)2010

   

1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?

उत्तर : लॉर्ड कॉर्नवालिस जिला कलेक्टर में संकेंद्रित इतनी विस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था कि एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है ,
IAS (Pre)2010

   

‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?

उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?

उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)2010

   

बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?

उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
UPPCS (Pre)2013

   

भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)2010

   

किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

भारत सरकार अधिनियम 1935 में अंतर्विष्ट ‘अनुदेश-प्रपत्र (इंस्ट्रुमेंट ऑफ इंस्ट्रक्शंस)’ को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया?

उत्तर : राज्य की नीति के निदेशक तत्व,
IAS (Pre)2010

   

किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?

उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है

उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)2010

Showing 4,761-4,800 of 11,781 items.