भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं

उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)2011

   

झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं

उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?

उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?

उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है

उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)2011

   

गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहां वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?

उत्तर : धान और जूट,
IAS (Pre)2011

   

भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है

उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है

उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)2011

   

किस राज्य में ऐसी सर्वोपयुक्त जलवायु-विषयक स्थितियां उपलब्ध हैं, जिसमें न्यूनतम लागत से आर्किड की विविध किस्मों की खेती हो सकती है और वह इस क्षेत्र में निर्यात उन्मुख उद्योग विकसित कर सकता है?

उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
IAS (Pre)2011

   

कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है

उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?

उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)2011

   

माण्डव पहाडि़यां स्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2011

   

शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?

उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है क्योंकि

उत्तर : उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में भूखण्ड कम है,
IAS (Pre)2011

   

शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है

उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)2011

   

किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?

उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है

उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है

उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)2011

   

क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं

उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं

उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है

उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा मूल कर्त्तव्य नहीं है?

उत्तर : लोक सभा चुनावों में मतदान करना,
IAS (Pre)2011

   

किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?

उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)2011

   

कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?

उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?

उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre) 2011
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है

उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)2011

   

कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा

उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2015

   

कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?

उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre) 2011

   

लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?

उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)2011
UP ACF (Pre)2017

   

कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre) 2011

   

वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?

उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

राज्य सभा में होते हैं

उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है

उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)2011

   

कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?

उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2016

   

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

उत्तर : प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?

उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2016

Showing 3,921-3,960 of 11,781 items.