11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)1999

   

गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)1999

   

केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।

उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)1999

   

बांग्लादेश की मुद्रा है

उत्तर : टका,
MPPCS (Pre)1999

   

ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।

उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)1999

   

केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।

उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

परमाणु नाभिक के अवयव है

उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है

उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?

उत्तर :

बेसिक और एसिडिक

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?

उत्तर :

2, 8, 8, 2

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है

उत्तर :

मैग्नीशियम सिलिकेट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है

उत्तर :

हेमेटाइट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?

उत्तर :

एल्युमिनियम

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?

उत्तर :

ग्रेफाइट

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?

उत्तर :

XH4

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो

उत्तर :

शरीर डूब जाएगा

,
MPPCS (Pre)1999

   

सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?

उत्तर :

अष्टफलकीय

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?

उत्तर :

NH3

,
43rd BPSC (Pre) 1999
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है

उत्तर :

होलोग्राफी

,
RAS/RTS (Pre) 1999
UPPCS (Mains)2008

   

रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?

उत्तर :

H2SO4

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है

उत्तर :

CO2 गैस

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं

उत्तर :

अवतल दर्पण

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है

उत्तर :

नीला, हरा, पीला

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।

उत्तर :

यह नहीं देख सकते

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है

उत्तर :

उत्तल लेंस

,
43rd BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2010

   

एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?

उत्तर :

मेथेनॉल एवं पिरीडीन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है

उत्तर :

मिथेन

,
MPPCS (Pre)1999
UPPCS (GIC)2010

   

पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है

उत्तर :

मिट्टी

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया

उत्तर :

लैमार्क

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

x - किरण (एक्स-किरणें)

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है

उत्तर :

तना

,
RAS/RTS (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2006

   

तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?

उत्तर :

विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके

,
UPPCS (Pre)1999
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कौन सा एक फल है?

उत्तर :

भिण्डी

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

फ्यूज का सिद्धांत क्या है

उत्तर :

विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव

,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

हैलोजन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है

उत्तर :

टंगस्टन एवं सोडियम का

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

हाइड्रोफाइट कहतें है

उत्तर :

एक जलीय पौधे को

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है

उत्तर :

जल का प्रकाश अपघटन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

उत्तर :

चार्ल्स डार्विन

,
UPPCS (Pre)1999

   

टेलीफोन की खोज किसने की थी?

उत्तर :

ग्राहम बेल

,
UPPCS (Pre)1999

   

नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है

उत्तर :

नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है

,
UPPCS (Pre)1999

Showing 9,081-9,120 of 11,781 items.