पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?

उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?

उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)1999

   

अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?

उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre) 1999
IAS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2012

   

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?

उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)1999

   

1992 में अधिनियमित नए पंचायती राज बिल में पहले से हटकर अनेक नए प्रावधान है। कौन-सा एक ऐसा प्रावधान नहीं है?

उत्तर : पंचायतों के सदस्यों के लिए नियमित पारिश्रमिक, ताकि उनकी समय-पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित हो,
IAS (Pre)1999

   

महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा दिया गया है?

उत्तर : 1992 का 73वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) 1999
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?

उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)1999

   

किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?

उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)1999

   

भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)1999
UPPCS (Mains)2004

   

जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम 1996 द्वारा निर्वाचित विधि में हुए हाल के संशोधनों में क्या प्रावधान किए गए है?

उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोषसिद्धि होने पर दोषसिद्धि की तिथि से 6 वर्षों के लिए संसद और राज्य विधानमंडलों के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का प्रावधान_ लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूति निक्षेप में वृद्धि की गई है_ चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर अब किसी निर्वाचन को प्रत्यादिष्ट नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)1999

   

किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है

उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)1999

   

जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है वह है

उत्तर : भूमध्य रेखा,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

यदि भारतीय मानक समय के अनुसार पूर्वाह्न के 10 बजे हैं, तो 92° पूर्वी देशांतर पर शिलांग का स्थानीय समय क्या होगा?

उत्तर : 10:38 पूर्वाह्न,
IAS (Pre)1999

   

मेराइनर क्या है?

उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)1999

   

एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है

उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)1999

   

हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है

उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह (चन्द्रमा) हैं?

उत्तर : बृहस्पति,
IAS (Pre)1999

   

जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?

उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre) 1999
IAS (Pre)2008

   

माउंट एटना है

उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है

उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था

उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है

उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है

उत्तर : वरर्वोयांस्क,
UP Lower Sub. (Pre)1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
UPPCS (Pre)

   

साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं

उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)1999

   

भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है

उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)1999

   

भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है

उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)1999

   

विश्व में सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है

उत्तर : मंदारिन,
IAS (Pre)1999

   

स्वेज नहर जोड़ती है

उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

बोडो निवासी है

उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है

उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)1999

   

डियागो गर्सिया स्थित है

उत्तर : हिन्द महासागर में,
MPPCS (Pre)1999

   

मुंडा जनजाति मुख्यतः पाई जाती है

उत्तर : झारखण्ड में,
Chhattisgarh PCS (Pre)1999

   

ग्रेट बैरियर रीफ है

उत्तर : आस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

आंध्र प्रदेश में प्रमुख रूप से जनजातियों का निवास है

उत्तर : लंबाडा,
IAS (Pre)1999

   

काला सागर में गिरने वाली नदी द्धय हैं

उत्तर : नीपर- डेन्यूब,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

आन्तरिक सागर है

उत्तर : कैस्पियन सागर ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

जिस महासागर से सारगैसो सम्बन्धित है, वह है

उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है

उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)1999

   

पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं

उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre) 1999
MPPCS (Pre)2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

Showing 9,001-9,040 of 11,781 items.