ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास क्यों नहीं हुआ।

उत्तर : भारी उद्योगों का अभाव,
IAS (Pre)1999

   

प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे?

उत्तर : फतेहपुर सीकरी में, ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

1857 के विद्रोह का बिहार में कौन जिला 15 जुलाई 1857 से जनवरी 1858 तक केंद्र था?

उत्तर : जगदीशपुर,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?

उत्तर : गारों से,
UPPCS (Pre)1999

   

कौन फराजी विद्रोह का नेता था?

उत्तर : दादू मियां,
UPPCS (Pre)1999

   

कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?

उत्तर : कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)1999

   

हौज विद्रोह कब हुआ

उत्तर : 1820-21 के दौरान,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

नील विद्रोह किस वर्ष हुआ?

उत्तर : वर्ष 1860,
IAS (Pre)1999

   

दक्कन में दंगे कब हुए?

उत्तर : वर्ष 1875,
IAS (Pre)1999

   

‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre) 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2006

   

अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है

उत्तर : फैजी,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

दयानंद सरस्वती द्वारा किसकी स्थापना की गई है?

उत्तर : आर्य समाज,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?

उत्तर : स्वामी दयानंद,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

औरंगजेब द्वारा चलाए ‘जिहाद’ का अर्थ है

उत्तर : दारूल-इस्लामी ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था

उत्तर : औरंगजेब,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है

उत्तर : ग्वालियर में ,
UPPCS (Pre)1999
MPPCS (Pre)2010

   

‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?

उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)1999

   

‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?

उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)1999

   

भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
IAS (Pre)1999

   

विलियम हॉकिन्स किसके दरबार में आया था

उत्तर : जहांगीर,
IAS (Pre)1999

   

टेवर्नियर किसके दरबार में आया था?

उत्तर : शाहजहां,
IAS (Pre)1999

   

मनूची किसके दरबार में आया था?

उत्तर : औरंगजेब,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे

उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?

उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)1999

   

अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?

उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किसके नेतृत्व में कांग्रेस की प्रार्थना और याचना की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक के,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?

उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre) 1999
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)1999

   

अखिल भारतीय राजनीतिक में गांधी का पहला साहसिक कदम कौन-सा था?

उत्तर : रौलेट सत्याग्रह,
IAS (Pre)1999

   

महात्मा गांधी के पदार्पण से पूर्व भारत में राष्ट्रीय आंदोलन की दिशा को किन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं ने प्रभावित किया था?

उत्तर : (1889-1896) के इटली-अबीसीनिया युद्ध ने; चीन के बॉक्सर आंदोलन ने; आयरलैंड के क्रांतिकारी आंदोलन ने; रूस-जापान के युद्ध में जापान की विजय ने ,
IAS (Pre)1999

   फीनिक्स फॉर्म कहां है?

उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)1999

   

1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?

उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?

उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)1999

   

स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?

उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre) 1999

   चम्पारण संघर्ष में किन्होंने महात्मा गांधी का साथ दिया था?

उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद और अनुुग्रह नारायण सिन्हा ,
UPPCS (Pre)1999

   

किसने ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ घोषित किया?

उत्तर : रैम्जे मैक्डोनॉल्ड,
UPPCS (Pre)1999

   

गांधीजी ने दांडी यात्रा कहां से प्रारंभ की थी?

उत्तर : साबरमती से,
UPPCS (Pre)1999
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

जयप्रकाश दिवस कब मनाया गया?

उत्तर : अप्रैल 1946 में,
43rd BPSC (Pre) 1999

   मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था?

उत्तर : 1939 में,
RAS/RTS (Pre) 1999

Showing 8,921-8,960 of 11,781 items.