त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?

उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre) 2001

   

दस डिग्री चैनल पृथक करता है

उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

प्रति-चक्रवाती स्थितियां शीत ऋतु में तब बनती हैं,

उत्तर : जब वायुमंडलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है,
IAS (Pre)2001

   

कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?

उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)2001

   

मृदा-अपरदन प्रक्रियाओं के सही क्रम हैं

उत्तर : आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन,
IAS (Pre)2001

   

उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है

उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)2001

   

शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?

उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है

उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre) 2001

   

मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?

उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है

उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

क्वार्टजाइट कायांतरित होता है

उत्तर : बलुआ पत्थर से,
IAS (Pre)2001

   

चांदी का भंडार पाया जाता है

उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)2001

   

खेतड़ी में भंडार है

उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)2001

   

तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं

उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?

उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

हाइट पर्वत पाये जाते हैं

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?

उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre) 2001

   

फान एक स्थानीय पवन है

उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

जोन्डा स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं

उत्तर : अर्जेंटीना,
IAS (Pre)2001

   

कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं

उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)2001

   

मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है

उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre) 2001

   

पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है

उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?

उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre) 2001

   

असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?

उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre) 2001

   

गुजरात की राजधानी कौन-सी है?

उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre) 2001

   

राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?

उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?

उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए?

   

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संसद/राज्य विधान सभाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
45th BPSC (Pre) 2001

   

हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना

उत्तर : मूल कर्त्तव्य है,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?

उत्तर : एडवोकेट जनरल ,
45th BPSC (Pre) 2001
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

कर्त्तव्यों में से कौन से एक भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?

उत्तर : सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो,
IAS (Pre)2001
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?

उत्तर : अनुच्छेद 14 तथा 16,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है

उत्तर : 25 वर्ष,
45th BPSC (Pre) 2001

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे?

उत्तर : बिहार से,
41st BPSC (Pre) 2001

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपील क्षेत्रधिकार से संबंधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 13। को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Mains)2004

   

राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि

उत्तर : इसे विघटित नहीं किया जा सकता है ,
UPPCS (Mains)2001
48th To 42th BPSC (Pre) 2008
39th BPSC (Pre) 2012

   

राज्य सभा का सभापति कौन है?

उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
45th BPSC (Pre) 2001

Showing 8,441-8,480 of 11,781 items.