दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?

उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)2002

   

चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या है?

उत्तर : 5 फरवरी, 1922,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2006

   

दिल्ली में 24 फरवरी 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?

उत्तर : डॉ. मुंजे,
UPPCS (Mains)2002

   

महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?

उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)2002

   

चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?

उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2013

   

साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?

उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था

उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?

उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2012

   बी.आर. अम्बेडकर व गांधीजी के बीच कौन-सा समझौता हुआ था?

उत्तर : पूना समझौता ,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?

उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003
UPPCS (Mains)2015

   

भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेड शर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने किसका आह्नान किया?

उत्तर : पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरोध का,
IAS (Pre)2002

   

राज्यों की विलयीकरण किसके नेतृत्व में हुआ?

उत्तर : सरदार पटेल,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उत्तरदायी किसने ठहराया है?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ने,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?

उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया?

उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2007

   

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था?

उत्तर : 1972 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?

उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)2002
UPPCS (Pre)2013

   

वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है

उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Mains)2004

   

उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?

उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)2002

   

भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?

उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?

उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)2002

   

सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक

उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं

उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?

उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण, किस काल में सक्रिय थे?

उत्तर : विजयनगर राज्यकाल ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?

उत्तर : खासी,
IAS (Pre)2002

   

इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि?

उत्तर : अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी,
IAS (Pre)2002

   

किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?

उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2005

   

अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Pre)2008

   

प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1757 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

कलिंग का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 261 ई. पू. ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1575 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

तराईन का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1192 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2004

   

बहमनी राज्य की स्थापना की थी?

उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

आदिलशाही कहां से संबंधित था?

उत्तर : बीजापुर,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2004

   

कुतुबशाही कहां से संबंधित था?

उत्तर : गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2004

   

निजामशाही संबंधित था?

उत्तर : हैदराबाद,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003

Showing 8,241-8,280 of 11,781 items.