चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम है

उत्तर : राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुंडलवन,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?

उत्तर : प्रथम उपदेश,
UPPCS (Mains)2002

   

करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?

उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)2002

   

प्राचीन भारत में बौद्ध मठों में, पवरन नामक समारोह आयोजित क्यों किया जाता था

उत्तर : वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा दिए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होत,
IAS (Pre)2002

   

प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कौटिल्य प्रधानमंत्री थे

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)

   

किसमें पुनर्विवाह वर्जित है?

उत्तर : मनुस्मृति,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)2002
2007

   

दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में

उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)2002

   

विशाखादत्त के प्राचीन भारतीय नाटक मुद्राराक्षस की विषय वस्तु है

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में,
IAS (Pre)2002

   

योग दर्शन के प्रतिपादक हैं

उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)2003
2007

   

हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं?

उत्तर : कन्हेरी,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी

उत्तर : शैव धर्म,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

एलोरा के गुहा-मंदिर संबंधित हैं

उत्तर : हिंदू धर्म से, बौद्ध धर्म से, जैन धर्म से,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुहाएं एक साथ विद्यमान हैं

उत्तर : एलोरा में,
UPPCS (Mains)2002
2006

   

सूर्य मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)2002

   

लिंगराज मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : भुवनेश्वर,
UPPCS (Pre)2002

   

हवामहल कहां स्थित है?

उत्तर : जयपुर,
UPPCS (Pre)2002

   

गोमतेश्वर की प्रतिभा स्थित है

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)2002

   

शिलप्पादिकारम का लेखक था

उत्तर : इलांगो,
UPPCS (Mains)2002

   

कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी किससे संबंधित है?

उत्तर : कश्मीर के इतिहास से,
MPPCS (Pre)2002

   

कातंत्र ग्रंथ के लेखक कौन थे?

उत्तर : सर्ववमी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)2003

   

भिताक्षरा के लेखक कौन थे?

उत्तर : विज्ञानेश्वर,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)2003

   

कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?

उत्तर : भास्कर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)

   

प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केंद्र विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी

उत्तर : धर्मपाल ने ,
UPPCS (Mains)2002
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी

उत्तर : नागभट्ट प्रथम,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

वह राजवंश जो कन्नौज का आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे

उत्तर : पाल, गुर्जर, राष्ट्रकूट,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था

उत्तर : मुहम्मद बिन कासिम,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था?

उत्तर : अलबरूनी,,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?

उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)2002

   

वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण, किस काल में सक्रिय थे?

उत्तर : विजयनगर राज्यकाल ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?

उत्तर : खासी,
IAS (Pre)2002

   

इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि?

उत्तर : अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी,
IAS (Pre)2002

   

किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?

उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2005

   

अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Pre)2008

   

प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1757 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

Showing 8,041-8,080 of 11,781 items.