भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
IAS (Pre)2009
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?

उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2014

   

आठवीं अनुसूची का महत्व है

उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)2003
UPRO/ARO (Pre)2013

   

वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?

उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?

उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)2003

   

भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2005

   

कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है

उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?

उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था

उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?

उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है

उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय नवाचार (प्रोटोकॉल) के अनुसार पूर्वता-क्रम में सबसे पहले कौन है?

उत्तर : अपने राज्य में राज्यपाल,
IAS (Pre)2003

   

कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?

उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?

उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2015

   

सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?

उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)2003
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?

उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार किसे दिया गया है?

उत्तर : संसद को,
IAS (Pre)2003

   

गुजरात में विधान सभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की अधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया?

उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
IAS (Pre)2003

   

टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है

उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)2003

   

राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं

उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?

उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)2003

   

बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?

उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
MPPCS (Pre)2003

   

अनुच्छेद 75 के अंतर्गत निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त किस सदस्य को मंत्री पद पर नियुक्त किया जा सकता है?

उत्तर : मनोनीत सदस्य,
IAS (Pre)2003

   

किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2003

   

अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्रधिकार है?

उत्तर : कलकत्ता,
IAS (Pre)2003

   

अनुच्छेद 108 का संबंध किससे है?

उत्तर : भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है,लोक सभा तथा राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी,भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी,
IAS (Pre)2003

   

संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे- ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुच्छेदों में है?

उत्तर : अनुच्छेद 355,
IAS (Pre)2003

   

किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है?

उत्तर : आकलन समिति ,
IAS (Pre)2003

   

वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?

उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?

उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

विश्व में संविधान की अनुसूची 8 में शामिल कौन सी भाषाएं सर्वाधिक बोलने वाले व्यक्ति है?

उत्तर : बंगाली,
IAS (Pre)2003

   

विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है

उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची किस संशोधन द्वारा परिवर्धित हुई?

उत्तर : प्रथम संशोधन द्वारा ,
IAS (Pre)2003

   

कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?

उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?

उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है

उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था

उत्तर : दांडिक आधिकारिता में भारतीयों व अंग्रेजों के लिए समान प्रावधान से संबंधित,
IAS (Pre)2003

   

कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कौन कर्क रेखा के निकट है?

उत्तर : कोलकाता (22°33'),
IAS (Pre)2003

Showing 7,761-7,800 of 11,781 items.