किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?

उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)2003

   

ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?

उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)2003

   

सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है

उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)2003

   

जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है

उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)2003

   

किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?

उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)2003

   

मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?

उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)2003

   

वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है

उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)2003

   

कौन एक द्वीपीय महाद्वीप है?

उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2003

   

इजराइल की साझी सीमाएं किनके साथ जुड़ी है?

उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन व मिस्र ,
IAS (Pre)2003
47th BPSC (Pre) 2005

   

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?

उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है?

उत्तर : अर्मेनिया,
IAS (Pre)2003

   

स्थलरूद्ध देश है

उत्तर : बोलिविया,
IAS (Pre)2003

   

नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?

उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाली नदी है

उत्तर : रियोग्रांडे एवं राइन नदी ,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

शीतल धारा है

उत्तर : हम्बोल्ट,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

नदियों की लम्बाई के अवरोही क्रम में गोदावरी, महानदी, नर्मदा व ताप्ती का सही अनुक्रम कौन-सा है?

उत्तर : गोदावरी (1465 किमी.)-नर्मदा (1312 किमी.) -महानदी (858 किमी.)-ताप्ती (724 किमी.),
IAS (Pre)2003

   

कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?

उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?

उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

यमुना सहायक नदी है

उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)2003

   

टोंकिन की खाड़ी स्थित है

उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)2003

   

संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?

उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था

उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?

उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है

उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय नवाचार (प्रोटोकॉल) के अनुसार पूर्वता-क्रम में सबसे पहले कौन है?

उत्तर : अपने राज्य में राज्यपाल,
IAS (Pre)2003

   

कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?

उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?

उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2015

   

सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?

उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)2003
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?

उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार किसे दिया गया है?

उत्तर : संसद को,
IAS (Pre)2003

   

गुजरात में विधान सभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की अधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया?

उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
IAS (Pre)2003

   

टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है

उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)2003

   

राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं

उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?

उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)2003

   

बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?

उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
MPPCS (Pre)2003

   

अनुच्छेद 75 के अंतर्गत निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त किस सदस्य को मंत्री पद पर नियुक्त किया जा सकता है?

उत्तर : मनोनीत सदस्य,
IAS (Pre)2003

   

किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2003

   

‘हरियाली योजना’ संबंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)2003

   

किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?

उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)2003

Showing 7,761-7,800 of 11,781 items.