ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण

उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)2005

   

वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।

उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre) 2005

   

भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?

उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)2005

   

‘एम्पियर’ मापने की इकाई है

उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

त्वरण की भौतिक इकाई है

उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)2005

   

किए गए कार्य को मापने का इकाई है

उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)2005
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

आवेग की इकाई का नाम है

उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)2005

   

अणु (एटम) का भाग नहीं है

उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)2005

   

‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।

उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।

उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)2005

   

नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।

उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।

उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)2005

   

समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।

उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)2005

   

ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।

उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)2005

   

निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।

उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।

उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)2005

   

अम्ल वर्षा होती है

उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre) 2005

   

अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है

उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।

उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)2005

   

किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।

उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है

उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)2005

   

पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है

उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)2005

   

‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।

उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)2005

   

मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं

उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)2005

   

चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है

उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है

उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)2005

   

शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?

उत्तर :

इथाइल एल्कोहल

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?

उत्तर :

एल्कोहॉल

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

तीन रंग मूल रंग है। ये है

उत्तर :

नीला, हरा और लाल

,
MPPCS (Pre)2005

   

उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है

उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)2005

   

बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

लैमिनेटेड (पटलित) कांच

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है

उत्तर :

37°C

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है

उत्तर :

मथुरा, अलीगढ़, हाथरस

,
UPPCS (Mains)2005

   

तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है

उत्तर :

ब्यूटेन

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

थर्मोस्टेट का प्रयोजन है

उत्तर :

तापमान को स्थिर रखना

,
MPPCS (Pre)2005

   

स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है

उत्तर :

मिथेन (CH4)

,
UPPCS (Pre)2005

   

गैसोहाल है

उत्तर :

एथिल एल्कोहल + पेट्रोल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं

उत्तर :

पादप जीवाश्मों का

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कमरे को ठंडा किया जा सकता है

उत्तर :

संपीडित गैस को छोड़ने से

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

फिलोलॉजी

उत्तर :

भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन

,
UPPCS (Mains)2005

Showing 6,761-6,800 of 11,781 items.