कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है

उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।

उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है

उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे

उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।

उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।

उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)2006

   

कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।

उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)2006

   

वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।

उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)2006

   

असमानता घटाने का उपाय नहीं है।

उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)2006

   

आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं

उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre) 2006
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।

उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है

उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?

उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)2006

   

वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है

उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में भविष्य निधि है

उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है

उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)2006

   

बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया

उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।

उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।

उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है

उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)2006

   

ऊर्जा संकट से तात्पर्य है

उत्तर : कोयला व पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है

उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)2006

   

हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।

उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं

उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)2006

   

वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।

उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है

उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है

उत्तर : सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

विश्व में अधिकतम आयु संभावित है

उत्तर : जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई

उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है

उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)2006

   

दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का कौन-सा कालानुक्रम सही है?

उत्तर : बहलोल खान लोदी - सिकंदर शाह - इब्राहिम लोदी,
IAS (Pre)2006

   

छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?

उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

बल की भौतिक इकाई है

उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)2006
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

मैक क्या है?

उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)2006

   

‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।

उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।

उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं

उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)2005

   

ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

Showing 6,721-6,760 of 11,781 items.