इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है

उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

वल्डर् वाइड वेब (www) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह

उत्तर : दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

उत्तर :

करौंदा

,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है

उत्तर :

प्रोटीन

,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।

उत्तर :

जीन प्रतिचित्रण

,
Jharkhand PCS (Pre)2006

   

कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है

उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)2006

   

द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं

उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?

उत्तर :

1983

,
UPPCS (Mains)2006

   

पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है

उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है

उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है

उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कोलेस्ट्रॉल है

उत्तर :

जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए

उत्तर :

तेल में असंतृप्त वसाएं हैं

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है

उत्तर :

सूरजमुखी तेल

,
MPPCS (Pre)2006

   

एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है

उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन-सा पादप हार्मोन है?

उत्तर :

साइटोकाइनिन

,
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

रोम मेमोरी है

उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

ओ.एम.आर. का तात्पर्य है

उत्तर : ऑप्टिकल मार्क रीडर,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

आई.आर.सी. का तात्पर्य है

उत्तर : इन्टरनेट रिले चैट,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है

उत्तर : ई. गवर्नेन्स,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है

उत्तर :

अपनी गति, समृति तथा शुद्धता से

,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

‘डाटा’ का एक वचन है?

उत्तर : डेटम,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है

उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है

उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

‘बायो-डीजल’ पौधा कहलाता है

उत्तर :

जैट्रोफा

,
MPPCS (Pre)2006

   

लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है

उत्तर : सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है

उत्तर : कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कम्प्यूटर का घटक (भाग) नहीं है

उत्तर : बेसिक यूनिट,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

पौधों को उगाने के लिए

,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?

उत्तर :

होल्सटाइन

,
UPPCS (Mains)2006

   

आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है

उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है

उत्तर :

अल्ट्रासोनिक्स

,
UPPCS (Mains)2006

   

नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है

उत्तर :

एड्स से

,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर :

देहरादून

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

फसल लेगिंग विधि है

उत्तर :

फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण

,
UPPCS (Pre)2006

   

धान के खेत से निकलने वाली गैस है

उत्तर :

मिथेन

,
UPPCS (Pre)2006

   

खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी

उत्तर : नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)2005

   

एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी

उत्तर : कालीबंगा में,
UPPCS (Mains)2005

   

वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?

उत्तर : बृहस्पति,
UPPCS (Mains)2005

   

प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे

उत्तर : स्वर्ण आभूषण,
UPPCS (Pre)2005

Showing 6,721-6,760 of 11,781 items.