कजरी का संबंध है

उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)2006

   

मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?

उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)2006

   

कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है

उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)2006

   

लच्छू महाराज का संबंध हैं

उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)2006

   

ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है

उत्तर :

फैयास खान

,
UPPCS (Pre)2006

   

सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं

उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)2006

   

तलत महमूद संबंधित हैं

उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)2006

   

बिरजू महाराज कलाकार हैं

उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.2006

   

लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं

उत्तर :

अस्थि मज्जा में

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है

उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)2006

   

किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है

उत्तर :

ब्रिटेन

,
UPPCS (Mains)2006

   

कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?

उत्तर :

हेपेटाइटिस

,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है

उत्तर :

तपेदिक

,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है

उत्तर : लखीमपुर खीरी,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है

उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)2006

   

किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)2006

   

उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है

उत्तर :

दशहरी

,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है

उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)2006

   

केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है

उत्तर :

310 K

,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है

उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है

उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)2006

   

गर्म करने से विस्तारण

उत्तर :

पदार्थ का घनत्व घटा देता है

,
UPPCS (Pre)2006

   

जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है

उत्तर :

क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है

,
UPPCS (Mains)2006
RAS/RTS (Pre) 2008

   

उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है

उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2006

   

100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा

उत्तर :

यंत्र कारखाने के शोर से

,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

नील गाय किस कुल में आती है?

उत्तर :

हिरन

,
UPPCS (Mains)2006

   

एक किलोवाट घण्टा का मान होता है

उत्तर :

3.6 x 106 J

,
UPPCS (Pre)2006

   

मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है

उत्तर :

सिनकोना की छाल से

,
UPPCS (Pre)2006

   

कोलेस्ट्रॉल है

उत्तर :

जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए

उत्तर :

तेल में असंतृप्त वसाएं हैं

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है

उत्तर :

सूरजमुखी तेल

,
MPPCS (Pre)2006

   

एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है

उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन-सा पादप हार्मोन है?

उत्तर :

साइटोकाइनिन

,
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

रोम मेमोरी है

उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

ओ.एम.आर. का तात्पर्य है

उत्तर : ऑप्टिकल मार्क रीडर,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

आई.आर.सी. का तात्पर्य है

उत्तर : इन्टरनेट रिले चैट,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है

उत्तर : ई. गवर्नेन्स,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है

उत्तर :

अपनी गति, समृति तथा शुद्धता से

,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

‘डाटा’ का एक वचन है?

उत्तर : डेटम,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

Showing 6,601-6,640 of 11,781 items.