भारत में रबर उद्योग स्थित है

उत्तर : पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?

उत्तर : जयपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?

उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)2007

   

सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?

उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है

उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)2007

   

उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है

उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)2007

   

राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?

उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है

उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है

उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है

उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre) 2007

   

सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है

उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre) 2007

   

भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली

उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)2007

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि

उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

केन्द्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है।

उत्तर : धन-लक्ष्मी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था

उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है

उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)2007

   

रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।

उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके

उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था

उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)2007

   

गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया

उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)2007

   

निर्धन एवं ग्रामीण लोंगों के प्रति योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए मार्च, 2009 में चुना गया था

उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
UPPCS (Mains)2007

   

‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ

उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)2007

   

स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र उसे कहते है जहाँ

उत्तर : उद्योग उत्पादन से कर मुक्त है तथा निर्यात के लिए उत्पादन किया जाता है।,
UPPCS (Mains)2007

   

विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।

उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)2007

   

सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है

उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)2007

   

रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है

उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं

उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

तारापोर समिति संबंधित थी।

उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)2007

   

भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।

उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)2007

   

‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है

उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।

उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी

उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)2007

   

आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है

उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी

उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)2007

   

‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है

उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)2007

   

ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)2007

   

सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?

उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)2007

   

विश्व बैंक का मुख्यालय है।

उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)2007

Showing 6,161-6,200 of 11,781 items.