किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है

उत्तर :

80 db (डेसिबल)

,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Pre)2013

   

नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है

उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)2008

   

बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी

उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है

उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)2008
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।

उत्तर :

वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है

,
UPPCS (Pre)2008

   

एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा

उत्तर :

कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है

,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2009

   

किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है

उत्तर :

डायटम

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

आर्थिक विकास का संबंध किससे है?

उत्तर : संरचनात्मक परिवर्तन से ,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर्शाती है

उत्तर : आर्थिक वृद्धि को ,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

संपोषित विकास (सतत विकास) हेतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई है

उत्तर : पर्यावरण ,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

जीवन की गुणवत्ता का आधार माना जाता है

उत्तर : स्वास्थ्य को,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

भारत में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ

उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

भारत की व्यावसायिक संरचना के वर्षों बाद लगभग वैसा ही बने रहने का एक कारण है

उत्तर : कृषि के औद्योगिकरण का अभाव,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (पायनियर) माने जाते है

उत्तर : डॅा. मनमोहन सिंह,
MPPCS (Pre)2008

   

भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आधार है

उत्तर : उपभोक्ता कीमत सूचकांक ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित है।

उत्तर : ग्रामीण आवास, ग्रामीण चिकित्सा, ग्रामीण जल आपूर्ति ,
UPPCS (Mains)2008

   

‘संगम योजना’ का उद्देश्य है।

उत्तर : विकलांगों की सहायता / विकास ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

बुल Bull तथा बियर Bear शब्द किस व्यापार क्षेत्र से जुडे़ हैं?

उत्तर : शेयर बाजार,
MPPCS (Pre)2008

   

पूंजी बाजार से आशय है

उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)2008

   

विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है

उत्तर : ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ,
UPPCS (Mains)2008

   

जिला साख योजना बनाई जाती है

उत्तर : लीड बैंक के अन्तर्गत (वर्ष 1969 में गाडगिल की अनुशंसा पर स्थापित),
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

लीड बैंक का कार्य किया जाता है

उत्तर : इस कार्य हेतु बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)2008

   

‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है

उत्तर : क्रेडिट कार्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

प्लास्टिक मनी कहा जाता है

उत्तर : क्रेडिट कार्ड को,
UPPCS (Mains)2008

   

खाद्यान उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही

उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Pre)2008

   

यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा

उत्तर : वृद्धि,
48th To 42th BPSC (Pre) 2008

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?

उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)2008

   

नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।

उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।

उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)2008

   

थोक मूल्य सूचकांक के मापन में एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार दिया जाता है, वह है

उत्तर : विनिर्मित उत्पाद,
UPPCS (Mains)2008

   

आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है

उत्तर : साख सृजन,
UPPCS (Mains)2008

   

आधार एक कार्यक्रम है।

उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है।

उत्तर : अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है

उत्तर : पी.एल.आर. (PLR),
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल संपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं

उत्तर : SLR (सांविधिक तरल अनुपात) ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिÂ व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है

उत्तर : नकद आरक्षित अनुपात CRR,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2013

   

वित्तीय सम्मिलन (समावेशन) को प्रोत्साहित किया जाता है

उत्तर : योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके; निम्न आय वर्ग के लोगो को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके; कम आय वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।

उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)2008

   

मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।

उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)2008

Showing 5,321-5,360 of 11,781 items.