वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था?

उत्तर : वंदे मातरम् ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?

उत्तर : नूरजहाँ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

उत्तर : शाहजहाँ ने, ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
UPPCS (Pre)2011

   

वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढि़वादिता का समर्थन किया?

उत्तर : राधाकांत देव,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?

उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था

उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था

उत्तर : लगान निर्धारित का तरीका, ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?

उत्तर : ज्योतिबा फुले,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?

उत्तर : तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था कौन थी?

उत्तर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किस एक ने महत्त्वपूर्ण कृतियाँ ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी?

उत्तर : केशव ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

ब्रिटिश इंडिया सोसायटी की स्थापना कहां हुई?

उत्तर : 1839 लंदन में विलियम एडम द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Mains)2014

   

ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

उत्तर : 1867 में दादा भाई नौरोजी द्वारा लंदन में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

नेशनल इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कहां की गई?

उत्तर : वर्ष 1870 ब्रिस्टल में मेरी कारपेंटर द्वारा कारपेंटर की मृत्यु के बाद चार्लोट मैनिंग ने इसका कार्याल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

वर्ष 1875 में इंडियन लीवा की स्थापना किसने की?

उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भारतीय राष्ट्रीय उदार संघ का गठन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी (वर्ष 1919 में),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

युनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन का गठन वर्ष 1888 में किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : सर सैय्यद अहमद खान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?

उत्तर : 30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)2008
MPPCS (Pre)2014

   

कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?

उत्तर : राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?

उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?

उत्तर : तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कौन अवध का प्रथम नवाब था?

उत्तर : सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

वह कौन व्यक्ति था जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?

उत्तर : महेंद्र प्रताप ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

वह कौन थे ‘जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?

उत्तर : रासबिहारी बोस, ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति की स्थापना की थी?

उत्तर : पी. मित्रा,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?

उत्तर : 1908 (खुदीराम बोस द्वारा),
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष हुआ?

उत्तर : 1925 में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?

उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)2008

   

मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर : चितंबरम पिल्लै,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दादा भाई नौरोजी किस दल के टिकट पर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे?

उत्तर : उदारवादी दल ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किसने किया?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस द्वारा (22 जून 1939),
MPPCS (Pre)2008

   

वह प्रदेश कौन था जहाँ बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?

उत्तर : अवध,
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन सी जगह थी जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?

उत्तर : लखनऊ ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था?

उत्तर : लखनऊ में, ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दिल्ली में किसके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था

उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग पर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ट्रेड यूनियन आंदोलन के क्रांतिकारी चरण का समय क्या था?

उत्तर : वर्ष 1926-1939,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

Showing 5,321-5,360 of 11,781 items.