अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?

उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (R.I.)2014
UPPCS (Mains)2016

   

किस राजवंश के शासकों के सुदूर देशों जैसे सीरिया एवं मिस्र के साथ राजकीय संबंध थे?

उत्तर : मौर्य,
UPPCS (GIC)2010

   

मौर्यकाल में भूमि कर, जो कि राज्य की आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था?

उत्तर : सीताध्यक्ष,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

उत्तर : एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2009

   

नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2009

   

राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?

उत्तर : संगनकल्लू,
UPPCS (Mains)2009

   

हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2009
Uttarakhand PCS (Pre)2018

   

स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं

उत्तर : सिंधु, चेनाब, झेलम,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता के संबद्ध विख्यात वृषभ-मृद्रा प्राप्त हुई थी?

उत्तर : मोहनजोदड़ो,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?

उत्तर : घोड़ा,
UPPCS (Spl) (Mains)2009

   

अभिलेखों में से कौन-सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?

उत्तर : बोगजकोई,
UPPCS (Mains)2009

   

किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है?

उत्तर : अथर्ववेद,
UPPCS (Mains)2009

   

पुराणों की संख्या हैं

उत्तर : 18,
UPPCS (GIC)2009
UPPCS (Pre)2010

   

भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है

उत्तर : गुप्त काल से,
UPPCS (Mains)2009

   

अनेकांतवाद किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?

उत्तर : जैन मत,
IAS (Pre)2009

   

महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है?

उत्तर : बाहुबली,
IAS (Pre)2009

   

पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?

उत्तर : प्राकृत,
UPPCS (Pre)2009

   

कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?

उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका,
UPPCS (Mains)2009

   

युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?

उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था

उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2009

   

ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?

उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)2009

   

डेविड हेयर और अलेक्जेंडर डफ़ के साथ मिलकर किसने कलकत्ता में हिंदू कॉलेज की स्थापना की?

उत्तर : राजा राममोहन राय,
IAS (Pre)2009

   

आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?

उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?

उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?

उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?

उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)2009

   

मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है

उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?

उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)2009

   

तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?

उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)2009

   

तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?

उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)2009

   

तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?

उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)2009

   

किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?

उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था

उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)2009
2015

   

प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे

उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)2009

   

पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था

उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?

उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)2009

   

किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है?

उत्तर : हम्पी ,
IAS (Pre)2009

Showing 4,881-4,920 of 11,781 items.