धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?

उत्तर :

फिलीपीन्स में

,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी

उत्तर :

जया

,
UPPCS (Mains)2010

   

‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है

उत्तर :

फैगोपाइरम से

,
UPPCS (Mains)2010

   

नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

उत्तर : एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2009

   

नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2009

   

राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?

उत्तर : संगनकल्लू,
UPPCS (Mains)2009

   

हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2009
Uttarakhand PCS (Pre)2018

   

स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं

उत्तर : सिंधु, चेनाब, झेलम,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता के संबद्ध विख्यात वृषभ-मृद्रा प्राप्त हुई थी?

उत्तर : मोहनजोदड़ो,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?

उत्तर : घोड़ा,
UPPCS (Spl) (Mains)2009

   

अभिलेखों में से कौन-सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?

उत्तर : बोगजकोई,
UPPCS (Mains)2009

   

किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है?

उत्तर : अथर्ववेद,
UPPCS (Mains)2009

   

पुराणों की संख्या हैं

उत्तर : 18,
UPPCS (GIC)2009
UPPCS (Pre)2010

   

भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है

उत्तर : गुप्त काल से,
UPPCS (Mains)2009

   

अनेकांतवाद किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?

उत्तर : जैन मत,
IAS (Pre)2009

   

महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है?

उत्तर : बाहुबली,
IAS (Pre)2009

   

पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?

उत्तर : प्राकृत,
UPPCS (Pre)2009

   

कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?

उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका,
UPPCS (Mains)2009

   

किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?

उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था

उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)2009
2015

   

प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे

उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)2009

   

पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था

उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?

उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)2009

   

किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है?

उत्तर : हम्पी ,
IAS (Pre)2009

   

चोलों की राजधानी थी

उत्तर : तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?

उत्तर : अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?

उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)2009

   

दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तंभ को दिल्ली लाया था?

उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UPPCS (Mains)2009

   

किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?

उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)2009

   

टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?

उत्तर : पोलीलुर में,
UPPCS (Mains)2009

   

तारीख-ए-हिन्द किसकी रचना है?

उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (Mains)2009

   

तारीख-ए-दिल्ली किसकी रचना है?

उत्तर : खुसरों,
UPPCS (Mains)2009

   

रेहला किसकी रचना है?

उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Mains)2009

   

संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?

उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)2009

   

मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?

उत्तर : हेमचंद्र सूरी,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?

उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)2009

   

"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"

उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)2009

   

युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?

उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)2009

Showing 4,881-4,920 of 11,781 items.