मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है

उत्तर :

(1) लोगों के आवागमन के संबंध में,

(2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में

,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहां स्थित है?

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)2010

   

उत्तर-प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

उत्तर :

सरोजिनी नायडू

,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन-सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?

उत्तर :

नाइट्रस ऑक्साइड

,
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Mains)2011

   

वर्तमान में लखनऊ में स्थित है

उत्तर : जल संस्थान, नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि

उत्तर :

पृथ्वी की सतह वक्राकार है

,
UPPCS (GIC)2010

   

उत्तरप्रदेश में आलू निर्यातजोन स्थित है

उत्तर :

आगरा हाथरस फर्रूखाबाद कन्नौज मेरठ अलीगढ़ बागपत

,
UPRO/ARO (Pre)2010

   

उत्तर प्रदेश के जिलों में किसका क्षेत्रफल सर्वाधिक है

उत्तर :

लखीमपुर खीरी (7680) किमी.

,
UPRO/ARO (Pre)2010

   

जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में महिलापुरुष संख्या का अनुपात था

उत्तर : 898 महिलाएं प्रति हजार (2011 के अनुसार 912 है),
UPRO/ARO (Pre)2010

   

उ.प्र. में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा

उत्तर : 1991-2001 में,
UPPCS (GIC)2010

   

ब्लीचिंग पाउडर में कौन-सा रासायनिक यौगिक होता है?

उत्तर :

कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड

,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में तथा एक एंटी क्लोरीन के रूप में भी प्रयुक्त होता है?

उत्तर :

सोडियम थायोसल्फेट

,
UPPCS (Mains)2010

   

फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है

उत्तर :

सोडियम थायोसल्फेट का

,
UPPCS (Pre)2010

   

जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है।

उत्तर :

श्रावस्ती (37.78%), बलरामपुर (38.43%), बहराइच (39.18%), बदायूं (40.09%), रामपुर (44.44%)

,
UPPCS (Mains)2010

   

प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है

उत्तर :

डॉप्लर प्रभाव पर

,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन-सा सबसे अधिक श्यान है?

उत्तर :

शहद

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है

उत्तर :

उत्तल दर्पण

,
UPPCS (Mains)2010
UPPCS (Pre)2015

   

उ.प्र. की जनसंख्या किन देशों की तुलना अधिक है

उत्तर : बांग्लादेश, जापान तथा पाकिस्तान,
UPPCS (GIC)2010

   

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाहआयु को वर्ष तक बढ़ाना है

उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (GIC)2010

   

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद है

उत्तर : सोनभद्र,
UPPCS (Pre)2010

   

किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रेजनीकरण के लिए किया जाता है?

उत्तर :

निकिल का

,
UPPCS (Mains)2010

   

सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है

उत्तर :

अवतल दर्पण

,
UPPCS (Mains)2010

   

मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतििबम्ब किस भाग पर बनता है?

उत्तर :

दृष्टि पटल

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

वे कौन से मूल वर्ण है जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते है?

उत्तर :

लाल, हरा, और नीला

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?

उत्तर :

पॉलिएथिलीन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

पॉलिऐमाइड

,
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Mains)2014

   

उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज है

उत्तर : लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट,
UPRO/ARO (Pre)2010

   

भारत की कृषि योग्य भूमि का लगभग कितना प्रतिशत उत्तर-प्रदेश में है?

उत्तर : 15 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

लाल मिट्टियां पाई जाती है जनपद

उत्तर : मिर्जापुर तथा झांसी,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?

उत्तर :

लेक्सान, केवलार

,
Jharkhand PCS (Pre)2010
UPPCS (Mains)2017

   

टेफ्लॉन क्या है?

उत्तर :

फ्लोरोकार्बन

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

बेकेलाइट

,
UPPCS (Mains)2010

   

उत्तर-प्रदेश की प्रमुख फसल है

उत्तर : गेहूं ,
UPPCS (Mains)2010

   

नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है

उत्तर :

ऐमाटोल का

,
UPPCS (Mains)2010

   

एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?

उत्तर :

720 कैलोरी

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

बायोगैस में मुख्यतः होती है

उत्तर :

कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन

,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

‘परम शून्य ताप’ क्या है?

उत्तर :

सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

सिलिडंरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?

उत्तर :

तरल

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि

उत्तर :

बर्फ दुर्बल चालक है

,
UPPCS (Pre)2010

   

अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?

उत्तर :

बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है

,
UPPCS (Pre)2010

Showing 4,681-4,720 of 11,781 items.