मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है

उत्तर : कैश मेमोरी ,
MPPCS (Pre)2010

   

एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?

उत्तर :

कैरोटीन

,
UPPCS (Mains)2010

   

मधुमक्खी की सामान्यतः औसत गति होती है

उत्तर :

16 किमी. प्रति घंटा

,
MPPCS (Pre)2010

   

कृत्रिम रेशा एक अन्य नाम है

उत्तर :

रेयॉन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?

उत्तर :

सनई

,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?


उत्तर :

मेंढक

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

मेंढक के कायान्तरण में

उत्तर :

आंत छोटी हो जाती है

,
UPPCS (GIC)2010

   

कौन-से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं?

उत्तर :

हाइड्रा

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

कोबरा सर्प का विष होता है

उत्तर :

तंत्रिकाविषी

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?

उत्तर :

ऊष्माशोषक क्रिया

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है

उत्तर :

पोस्ते में

,
UPPCS (Mains)2010

   

वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?

उत्तर :

कुत्ता

,
UPPCS (GIC)2010

   

फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए

,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

‘हरित क्रांति’ में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?

उत्तर :

मैक्सिकन गेहू

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, क्या कहलाता है?

उत्तर :

संकर बीज

,
UPPCS (Mains)2010

   

धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?

उत्तर :

फिलीपीन्स में

,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी

उत्तर :

जया

,
UPPCS (Mains)2010

   

‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है

उत्तर :

फैगोपाइरम से

,
UPPCS (Mains)2010

   

कुरूक्षेत्र है?

उत्तर : यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पत्रिका है। ,
UPPCS (Mains)2010

   

अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।

उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

नीमराणा जो टिकाऊ आर्थिक विकास का मॉडल है, अवस्थित है

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)2010

   

विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है

उत्तर : कृषि निर्यात का संवर्धन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

मंदडि़या (Bear) शब्द द्योतक है

उत्तर : उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उद्देश्य नहीं है

उत्तर : वित्तीय सहायता प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किसे कम करने का सुझाव दिया

उत्तर : एस.एल.आर. SLR और सी.आर.आर. CRR,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया, इसके अध्यक्ष थे

उत्तर : वाई.एच. मालेगाम,
UPPCS (Mains)2010

   

केन्द्र सरकार का बैंकर है मौद्रिक नीति बनाता है और उसे लागू करता है। यह भारत सरकार सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी

उत्तर : 1 अप्रैल, 1935 को,
MPPCS (Pre)2010
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन का नियंत्रण करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक ,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

बैंकरों का बैंक है

उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
UPPCS (GIC)2010

   

जिस माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है

उत्तर : सांविधिक तरलता अनुपातSLR ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है

उत्तर : आर.बी.आई.,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

स्वाभिमान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है

उत्तर : ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुंचाना ,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है

उत्तर : खाने योग्य तेल,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)2010

   

मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्व प्रथम लागू की गई थी

उत्तर : कर्नाटक में,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

किस वर्ष भारत में फसल बीमा योजना प्रारम्भ की गई?

उत्तर : वर्ष 1985,
UPPCS (Pre)2010

   

उत्तर प्रदेश में कितने शस्य जलवायु क्षेत्र है?

उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)2010

   

भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किया जाता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Mains)2010

Showing 4,601-4,640 of 11,781 items.