वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?

उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)2012

   

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्न के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है

उत्तर : स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति, ,
MPPCS (Spl) (Pre)2012

   

नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।

उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है

उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।

उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत का केन्द्रीय बैंक है

उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)2012

   

भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किया जाता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Pre)2012

   

राजीव आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है।

उत्तर : भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना ,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

भारतीय रिजर्व बैंक जब नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका अभिप्राय है

उत्तर : वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी, ,
Jharkhand PCS (Pre)2012

   

‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है।

उत्तर : संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार शृंखलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण रखने वाले भारतीय कंपनियों द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए स्थापित व्यवस्था कहलाती है

उत्तर : भुगतान बैंक ऋण नहीं दे सकते है,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

‘स्वाभिमान योजना’ सबंधित है

उत्तर : ग्रामीण बैकिंग से,
UPPCS (Pre)2012

   

उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।

उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।

उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)2012

   

खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है

उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)2012

   

निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है

उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।

उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।

उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी

उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।

उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है

उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी

उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)2012

   

केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)2012

   

नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)2012

   

एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है

उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)2012

   

राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी

उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)2012

   

किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया

उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)2012

   

भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है

उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.2012

   

‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।

उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)2012

   

समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है

उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है

उत्तर : जल विद्युत,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।

उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)2012
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

ग्रीन हाउस गैस नहीं है।

उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)2012

   

ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।

उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)2012

   

50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।

उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)2012

   

अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य है

उत्तर : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2012

   

विश्व के तापमानों पर ऑकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है।

उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)2012

Showing 3,601-3,640 of 11,781 items.