भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)2012

   

दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है

उत्तर :

आयाम माडुलन द्वारा

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

डायनेमो परिवर्तित करता है

उत्तर :

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है

उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया

उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)2012

   

कन्हैयालाल मणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है

उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)2012

   

उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है

उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)2012

   

नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है

उत्तर :

पोस्ता (पॅापी से)

,
UPPCS (Mains)2012

   

कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

सिलिकॉन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है

उत्तर :

U-235

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है

उत्तर :

वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा

,
MPPCS (Pre)2012

   

डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?

उत्तर :

प्लेटलेट्स की

,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है

उत्तर :

बाराबंकी

,
UPPCS (Mains)2012

   

गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है

उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)2012

   

एमआरआई से क्या तात्पर्य है?

उत्तर :

मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग

,
UPPCS (Pre)2012

   

आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?

उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)2012
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?

उत्तर :

रेडियो-सोडियम

,
UPPCS (Mains)2012

   

रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है

उत्तर :

फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?

उत्तर :

रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

,
MPPCS (Pre)2012

   

कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है

उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)2012

   

लार किसके पाचन में सहयोग करती है?

उत्तर :

स्टार्च

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है

उत्तर :

पारद विषक्तता

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

मलेरिया होने का कारण है

उत्तर :

प्रोटोजोआ

,
UPPCS (Pre)2012

   

UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है

उत्तर :

गाजियाबाद, कानपुर

,
UPPCS (Mains)2012

   

UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है

उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)2012

   

UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है

उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)2012

   

पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है

उत्तर :

प्रकाश-संश्लेषण

,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है

उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)2012

   

फंक ने किसका आविष्कार किया था

उत्तर :

विटामिन का

,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?

उत्तर :

रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी

,
UPPCS (Mains)2012

   

डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग

उत्तर :

पैत्रक या अपराधी की पहचान

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है

उत्तर :

4000 Kilocalorie

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?

उत्तर :

भैंस

,
MPPCS (Pre)2012

   

कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?

उत्तर :

कैसीन

,
UPPCS (Pre)2012

   

एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?

उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

पारजीवी पादप है

उत्तर :

गोल्डेन राइस

,
UPPCS (Mains)2012

   

एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है

उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है

उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?

उत्तर :

ओमेगा-3 वसीय अम्ल

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है

उत्तर :

DNA फिंगर प्रिंटिंग

,
RAS/RTS (Pre) 2012

Showing 3,601-3,640 of 11,781 items.