विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं

उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)2012

   

हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Pre)2013

   

एक मौसम विज्ञान केन्द्र और औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है, इसकी औसत वार्षिक वर्षा 63 सेमी है और इसके तापमान का वार्षिक परिसर 9 डिग्री सेल्सियस है। संदर्भित केंद्र है

उत्तर : चेरापूंजी,
IAS (Pre)2012

   

‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है

उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?

उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है

उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?

उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)2012

   

ऐन्टिलोपों ‘ऑरिक्स’ और ‘चीरू’ के बीच क्या अन्तर है?

उत्तर : ऑरिक्स गर्म और शुष्क क्षेत्रें में रहने के लिए अनुकूलित है, जबकि चीरू ठंडे उच्च पर्वतीय घास के मैदान और अर्ध-मरुस्थली क्षेत्रें में रहने के लिए,
IAS (Pre)2012

   

टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?

उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?

उत्तर : भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्र में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती; इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्र में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है, ,
IAS (Pre)2012

   

भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?

उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)2012
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है

उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)2012

   

अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?

उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)2012

   

गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है

उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?

उत्तर : पशुपालन और शस्य उत्पादन को एक साथ करना,
IAS (Pre)2012

   

भारत में प्रमुखतया वर्षा आधारित फसल है?

उत्तर : मूंगफली, तिल, बाजरा,
IAS (Pre)2012

   

कौन सा दलहन, चारा और हरी खाद के रूप में प्रयोग होता है?

उत्तर : लोबिया, मूंग, अरहर ,
IAS (Pre)2012

   

कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?

उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?

उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)2012

   

उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर : इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

इन्नोर बंदरगाह

उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?

उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?

उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)2012

   

‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?

उत्तर : पश्चिमी बंगाल,
UPPCS (Pre)2012

   

जूट उद्योग

उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कृत्रिम रेशम उद्योग

उत्तर : कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत का औद्योगिक वित्त निगम कार्य करता है

उत्तर : एक विकास बैंक के रूप में,
UPPCS (Mains)2012

   

दलाल स्ट्रीट स्थित है

उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)2012

   

वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है

उत्तर : फ्रयुचर्स व्यापार,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है

उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।

उत्तर : वर्ष, 2008 में ,
UPPCS (Pre)2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है

उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में मद समूह सम्मिलित है

उत्तर : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है

उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में प्रमुख नकदी फसल है

उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)2012

Showing 3,401-3,440 of 11,781 items.