विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं

उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)2012

   

हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Pre)2013

   

एक मौसम विज्ञान केन्द्र और औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है, इसकी औसत वार्षिक वर्षा 63 सेमी है और इसके तापमान का वार्षिक परिसर 9 डिग्री सेल्सियस है। संदर्भित केंद्र है

उत्तर : चेरापूंजी,
IAS (Pre)2012

   

‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है

उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?

उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है

उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?

उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)2012

   

ऐन्टिलोपों ‘ऑरिक्स’ और ‘चीरू’ के बीच क्या अन्तर है?

उत्तर : ऑरिक्स गर्म और शुष्क क्षेत्रें में रहने के लिए अनुकूलित है, जबकि चीरू ठंडे उच्च पर्वतीय घास के मैदान और अर्ध-मरुस्थली क्षेत्रें में रहने के लिए,
IAS (Pre)2012

   

टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?

उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?

उत्तर : भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्र में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती; इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्र में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है, ,
IAS (Pre)2012

   

भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?

उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)2012
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है

उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)2012

   

अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?

उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)2012

   

गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है

उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?

उत्तर : पशुपालन और शस्य उत्पादन को एक साथ करना,
IAS (Pre)2012

   

भारत में प्रमुखतया वर्षा आधारित फसल है?

उत्तर : मूंगफली, तिल, बाजरा,
IAS (Pre)2012

   

कौन सा दलहन, चारा और हरी खाद के रूप में प्रयोग होता है?

उत्तर : लोबिया, मूंग, अरहर ,
IAS (Pre)2012

   

मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है

उत्तर :

पारद विषक्तता

,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

मलेरिया होने का कारण है

उत्तर :

प्रोटोजोआ

,
UPPCS (Pre)2012

   

UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है

उत्तर :

गाजियाबाद, कानपुर

,
UPPCS (Mains)2012

   

UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है

उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)2012

   

UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है

उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)2012

   

पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है

उत्तर :

प्रकाश-संश्लेषण

,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है

उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)2012

   

फंक ने किसका आविष्कार किया था

उत्तर :

विटामिन का

,
UPPCS (Pre)2012

   

कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?

उत्तर :

रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी

,
UPPCS (Mains)2012

   

डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग

उत्तर :

पैत्रक या अपराधी की पहचान

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है

उत्तर :

4000 Kilocalorie

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?

उत्तर :

भैंस

,
MPPCS (Pre)2012

   

कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?

उत्तर :

कैसीन

,
UPPCS (Pre)2012

   

एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?

उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

पारजीवी पादप है

उत्तर :

गोल्डेन राइस

,
UPPCS (Mains)2012

   

एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है

उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है

उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?

उत्तर :

ओमेगा-3 वसीय अम्ल

,
RAS/RTS (Pre) 2012

Showing 3,401-3,440 of 11,781 items.