1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था

उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?

उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था

उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)2015

   

सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है

उत्तर : वित्त मंत्रलय,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

केंद्रीय सरकार के महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोत जो सकल कर राजस्व के मामले में अवरोही क्रम में है

उत्तर : निगम कर > निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर > संघ उत्पादन शुल्क > कस्टम ड्यूटी,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है

उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

ब्याज भुगतान एक आइटम है

उत्तर : राजस्व व्यय का,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।

उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)2015

   

चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में

उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है

उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं

उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)2015

   

नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया

उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)2015

   

प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?

उत्तर : वर्ष, 2011-12 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है

उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है

उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ

उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू हुआ था

उत्तर : 1 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।

उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है

उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)2015

   

वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है

उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का लोगो है

उत्तर : शेर,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत से कौन सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है।

उत्तर : अभियांत्रिकी माल ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नीति घोषित की गई थी।

उत्तर : 1 अप्रैल, 2000 ,
UPRO/ARO (Mains)2014
UPPCS (Mains)2015

   

औद्योगिक संबंध का सहभागीदार नहीं है

उत्तर : उपभोक्ता एवं उनके संगठन,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे

उत्तर : अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं ,
UPPCS (Mains)2014

   

वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनना है

उत्तर : वर्ष, 2020 तक ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था

उत्तर : द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61) ,
MPPCS (Pre)2014

   

बारहवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है

उत्तर : सामाजिक सेवाओं के मद में,
UPPCS (Mains)2014

   

भुगतान संतुलन के संदर्भ में किससे चालू खाता बनता है।

उत्तर : व्यापार संतुलन, अदृश्यों का संतुलन ,
RAS/RTS (Pre) 2014

   

सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12 वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा

उत्तर : 1000 बिलियन,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय नियोजन के इतिहास में ‘रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक’ कहलाने योग्य है

उत्तर : वर्ष 1991-2000,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

मुद्रा अवमूल्यन का परिणाम है।

उत्तर : देश में निर्यातों का बढ़ना और आयातों का घटना ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना की है

उत्तर : योजना आयोग का स्थान लेने के लिए,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
MPPCS (Pre)2015

   

‘नेशनल प्लानिंग कमेटी’ का गठन किया

उत्तर : सुभाषचंद्र बोस (15 मार्च, 1950) ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत में योजना से संबद्ध है

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद, योजना आयोग (नीति आयोग),,
Uttarakhand PCS (Pre)2014

Showing 1,761-1,800 of 11,781 items.