वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति की मुख्य विषय वस्तु थी

उत्तर : उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण ,
UPPCS (Mains)2015

   

सतत् आर्थिक विकास के अभिप्राय है

उत्तर : वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास,
MPPCS (Pre)2015

   

आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ‘धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन’ का नवीन अध्याय जोड़ा गया था

उत्तर : वर्ष 2011-12 में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा संकलित किया जाता है

उत्तर : शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में भूमि सुधार के प्रमुख तत्व है

उत्तर : मध्यस्थों का उन्मूलन, किरायेदारी विनियमन, चकबंदी, सहकारिका को बढ़ावा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है।

उत्तर : भारत निर्माण का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

अटल शहरी पुनरूद्धार एवं परिवर्तन मिशन (अम्रुत) का संबंध किसे पुनः चमकाने से है?

उत्तर : शहरी अवस्थापना ,
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Mains)2016

   

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रारंभ की गई है।

उत्तर : 25 जुलाई, 2015 को पटना से ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है।

उत्तर : कृषि लागत एवं कीमत आयोग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।

उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA),
UPPCS (Mains)2015

   

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं है

उत्तर : तिलहन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रें की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी?

उत्तर : वर्ष 2002-03,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है

उत्तर : CRR और SLR को कम करना, बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रवेश, ब्याज दर का अविनियमन ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

विश्व में हरित क्रांति के जनक है

उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष लागू किया गया?

उत्तर : वर्ष, 2005 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
UPRO/ARO (Pre)2016

   

MGNREGA के सकारात्मक परिणाम है

उत्तर : ग्रामीण गरीबों के क्रम क्षमता में वृद्धि, शहरों की तरफ प्रवास में कमी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

लुक ईस्ट पॉलिसी क्या है?

उत्तर : भारत की विदेश नीति का भाग ,
UPPCS (Mains)2015

   

सिडबी का संबंध है

उत्तर : औद्योगिक वित्त से ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नाबार्ड का संबंध है

उत्तर : ग्रामीण साख हेतु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

SGSY किस क्षेत्र से संबंधित है

उत्तर : ग्रामीण,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ।

उत्तर : 2 अक्टूबर 1952 ,
UPPCS (Mains)2015

   

जनश्री बीमा योजना शुरू की गई

उत्तर : ​वर्ष, 2000 ​​,
UPPCS (Pre)2015

   

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो

उत्तर : प्राथमिक स्तर के है ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत में अक्षयपात्र फांउडेशन संबंधित है।

उत्तर : प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्याह भोजन से,
UPPCS (Mains)2015

   

शाखा रहित क्षेत्रें में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को निम्न सेवाएं प्राप्त होती है

उत्तर : यह लाभार्थियों को अपने गांव में अपने साहारय और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाती है। यह ग्रामीण क्षेत्रें में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने व आहरण करने योग्य बनाती है ,
MPPCS (Pre)2015

   

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है।

उत्तर : 2 अक्टूबर, 2014 में,
UPPCS (Mains)2015

   

विदेशी मुद्रा जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है

उत्तर : गर्म मुद्रा (Hot Money),
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

अपने प्रभाव में सर्वाधिक स्फीतिकारी होने की संभावना है

उत्तर : बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन ,
RAS/RTS (Pre) 2015

   

आर.एन. मलहोत्र कमेटी संबंधित है

उत्तर : बीमा क्षेत्र से,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि

उत्तर : केन्द्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है, ,
RAS/RTS (Pre) 2015

   

किसी भी अर्थ-व्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह

उत्तर : अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है

उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है

उत्तर : वर्षा बीमा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई।

उत्तर : 2 अक्टूबर, 1993 में,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम (त्।क्च्) आरम्भ किया गया था

उत्तर : वर्ष, 2011-12 से 2013-14 तक,
UPPCS (Pre)2015

   

विकास के स्तर में असमान एवं देश का सबसे पिछड़ा राज्य है

उत्तर : बिहार ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारत में गरीबी की तीव्रता मापने के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है।

उत्तर : बहुत आयामी गरीबी सूचकांक ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारतीय योजना आयोग के अनुसार गरीबी रेखा के लिए उपभोग मानक राशि है।

उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में प्रति व्यक्ति रू. 26 प्रतिदिन, नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रू. 32 प्रतिदिन ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है

उत्तर : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है

उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

Showing 1,481-1,520 of 11,781 items.