संवैधानिक संस्था CAG का उल्लेख किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 148 में,
UPPCS (J) Pre.2016
UPPCS (Mains)2015
UPPCS (Pre)2016

   

भारत के संविधान के वे अनुच्छेद जो जम्मू-कश्मीर राज्य में स्वयमेव लागू होते हैं

उत्तर : वे हैं अनुच्छेद 1 एवं 370,
UPPCS (Mains)2016

   

संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना का वर्णन किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 2,
UPPCS (Mains)2016

   

अनुच्छेद 22 स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित किस प्रावधान का समर्थन करता है?

उत्तर : गिरफ्तारी और निरोध से सरंक्षण,
UPPCS (Mains)2016

   

लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान

उत्तर : अनुच्छेद 111 के अधीन,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने की शक्ति है?

उत्तर : अनुच्छेद 73 (ख) अनुच्छेद 253 ,
UPPCS (Mains)2016
UPPCS (Pre)2016

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 51 ,
UPPCS (Pre)2016

   

डॅा- भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 32 (सांविधानिक उपचारों का अधिकार),
UPPCS (Pre)2016

   

अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव किस अवधि से अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा?

उत्तर : एक वर्ष,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान में संशोधन हेतु संवैधानिक प्रावधान है

उत्तर : अनुच्छेद 368 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)2016

   

संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए यदि अनुच्छेद 356 में प्रावधान है तो आर्थिक आपात की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक प्रावधान मिलता है

उत्तर : अनुच्छेद 360 (वित्तीय आपातकाल),
UPPCS (Pre)2016

   

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?

उत्तर : नीति निर्देशक सिद्धांत ,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान के प्रावधानों में संशोधन करने वाले संवैधानिक प्रावधान का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 368,
UPPCS (Pre)2016

   

संविधान के भाग 4 राज्य की नीति निदेशक तत्व के अंतर्गत राज्य की परिभाषा का उल्लेख किया गया है

उत्तर : अनुच्छेद 36 (परिभाषा),
UPPCS (Pre)2016

   

‘पीपुल्स वार ग्रुप’नामक आतंकवादी संगठन स्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?

उत्तर : 29 दिसंबर, 1953 को,
UPPCS (Pre)2016

   

भारत राज्य के प्रमुख लक्षण है

उत्तर : लोक कल्याणकारी, गणतंत्र, प्रजातांत्रिक राज्य व्यवस्था ,
UPPCS (J) Pre.2016
UPPCS (Pre)2017

   

नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?

उत्तर : वे भारतीय जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवास कर गए,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था दी गई है?

उत्तर : तीन (सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक),
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में अनेक तीर्थयात्री ‘श्रीशैलम्’ की यात्रा करते हैं जो द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में से एक है अवस्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट,
Uttarakhand PCS (Pre)2015

   

भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?

उत्तर : रेडक्लिफ,
UPPCS (Mains)2015

   

कलमकारी चित्रकला निर्दिष्ट (रेफर) करती है-

उत्तर : दक्षिण भारत में सूती वस्त्र का हाथ से की गई चित्रकारी,
IAS (Pre)2015

   

विष्णु चिंचालकर कौन थे?

उत्तर : चित्रकार ,
MPPCS (Pre)2015

   

किसने ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट की स्थापना की थी?

उत्तर : अबनींद्रनाथ टैगोर ने,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर : अर्जुन पुरस्कार,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हुआ?

उत्तर : 1813 में ,
UPPCS (Mains)2015

   

बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?

उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
UPPCS (Mains)2015

   

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस चार्टर के द्वारा खो दिया?

उत्तर : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत सरकार अधिनियम 1919 में से किसकों स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?

उत्तर : केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता,
IAS (Pre)2015

   

1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्त्वपूर्ण है?

उत्तर : यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारत का संघीय न्यायालय स्थापित किया गया

उत्तर : वर्ष 1937 में,
UPPCS (J) Pre.2015

   

भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है

उत्तर : यू.एस.ए. के संविधान से,
UPPCS (Pre)2015

   

विश्व का सबसे बड़ा संविधान है

उत्तर : भारत का ,
UPPCS (Pre)2015

   

लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ?

उत्तर : अमेरिका,
MPPCS (Pre)2015

   

किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?

उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रशासनिक अधिकरण से संबधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 323(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Pre)2016

   

लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियाें के लिए स्थानों का आरक्षण

उत्तर : अनुच्छेद 330 ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

लोक सेवा आयोग के कार्य का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है?

उत्तर : अनुच्छेद 320 ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है?

उत्तर : बंदी प्रत्यक्षीकरण ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन-सा एक भारतीय संविधान का संघीय लक्षण नहीं है?

उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
UPPCS (J) Pre.2016

Showing 1,081-1,120 of 11,781 items.