भारत में प्रथम बार रेल कब चली?

उत्तर : 1853,
UPPCS (Pre)1990

   

दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है

उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)1990

   

भारतीय बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है?

उत्तर : सोलन (हिमाचल प्रदेश),
UPPCS (Pre)1990

   

फ्लोरोसेंट ट्यूब (प्रतिदिन बल्ब) में कौन सी गैस भरी जाती है

उत्तर :

मरकरी और नियॉन

,
UPPCS (Pre)1990

   

एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘फ्लोरोसेंट ट्यूब को अधिमान दिया जाता है, क्योंकि

उत्तर :

फ्लोरोसेंट ट्यूब बिजली के बल्व की अपेक्षा वैद्युत ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तन अधिक मात्रा में करती है,

,
UPPCS (Pre)1990

   

रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है

उत्तर :

हीमोग्लोबिन

,
UPPCS (Pre)1990
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

प्राकृतिक ईंधन है

उत्तर :

पेट्रोलियम

,
UPPCS (Pre)1990

   

अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?

उत्तर :

आस्टियोलॉजी

,
UPPCS (Pre)1990

   

मैनोमीटर के द्वारा माप की जाती है

उत्तर :

गैसों के दबाव की / दाब की

,
UPPCS (Pre)1990

   

किसी लिफ़्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक मालूम पड़ेगा

उत्तर :

जब लिफ़्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

,
UPPCS (Pre)1990

   

चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में है

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)1990

   

मध्य प्रदेश राज्य का कटनी किसके किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Pre)1990

   

सूती वस्त्र उद्योग में भारत का अग्रणी शहर है

उत्तर : सूरत ,
UPPCS (Pre)1990

   

चुर्क संबंधित है

उत्तर : सीमेंट उत्पादन,
UPPCS (Pre)1990

   

कलपक्कम में स्थापित परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है?

उत्तर : कामिनी रिएक्टर,
UPPCS (Pre)1990

   

प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी का अर्थ है

उत्तर : नीति-निर्णय लेने में भागीदारी,
UPPCS (Pre)1990

   

योजना पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है

उत्तर : प्रकाशन विभाग द्वारा (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) ,
UPPCS (Pre)1990

   

शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्र होती है।

उत्तर : 78 प्रतिशत,
MPPCS (Pre)1990

   

बेतला पार्क कहां स्थित है।

उत्तर : झारखण्ड में,
MPPCS (Pre)1990

   

प्रथम जनगणना भारत में कब प्रारंभ हुई?

उत्तर : 1872,
MPPCS (Pre)1990

   

अकबर की लोकप्रियता के कारण थे

उत्तर : मनसबदारी प्रथा, धार्मिक नीति, भू-राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सुधार,,
UPPCS (Pre)1990

   

विद्युत धारा को मापा जाता है

उत्तर : एम्पियर में ,
UPPCS (Pre)1990

   

बोल्ट किसकी इकाई है?

उत्तर : विभवांतर,
UPPCS (Pre)1990

   

‘कोबोल’ क्या है?

उत्तर : कम्प्यूटर भाषा,
MPPCS (Pre)1990

   

बीज के अंकुरण के लिए क्या आवश्यक नहीं है?

उत्तर :

प्रकाश

,
UPPCS (Pre)1990

   

ईसाइयों का गुडफ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

उत्तर : ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ,
UPPCS (Pre)1990

   

1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)1990
UPRO/ARO (Mains)2013
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था

उत्तर : तोपखाना,
UPPCS (Pre)1990

   

जहाँगीर महल स्थित है

उत्तर : आगरा,
MPPCS (Pre)1990

   

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार पत्र प्रारंभ किया था?

उत्तर : केसरी,
UPPCS (Pre)1990
MPPCS (Pre)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी की सफलता का मुख्य कारण क्या था?

उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Pre)1990
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन-सा युद्ध था जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया था

उत्तर : बक्सर का युद्,
MPPCS (Pre)1990
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2012

   

हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?

उत्तर : अमीर खुसरो, ,
UPPCS (Pre)1990

   

विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?

उत्तर : 1829 ई,
UPPCS (Mains)1990
UPPCS (Pre)2012
MPPCS (Pre)2015

   

लॉर्ड डलहौजी द्वारा 1856 में अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय किस रीति से हुआ था?

उत्तर : कुप्रशासन के कारण,
UPPCS (Mains)1990
UPPCS (Pre)2007
IAS (Pre)2010

   

गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?

उत्तर : हैदराबाद, ,
MPPCS (Pre)1990

   

स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?

उत्तर : जमींदारों से,
MPPCS (Pre)1990
IAS (Pre)2001
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं?

उत्तर : वैष्णव,
UPPCS (Pre)1990

   

1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?

उत्तर : ब्रिटिश साम्राज्य की नीति,
UPPCS (Pre)1990

   

1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई?

उत्तर : मेरठ,
UPPCS (Mains)1990
1994

Showing 10,641-10,680 of 11,781 items.